
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- BIG NEWS : 4 हजार रुपए...
BIG NEWS : 4 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देगी KAMALNATH सरकार, ढाई लाख संविदाकर्मी होंगे नियमित, मैहर बनेगा जिला

BHOPAL । प्रदेश में मची सियासी उथलपुथल के बीच कमलनाथ सरकार अपने वचनपत्र पर अमल करते हुए युवाओं, किसानों और कर्मचारियों के हित में अहम् फैसले लेने जा रही है। सरकार युवाओं को 4 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देगी। साथ ही 2.5 लाख संविदाकर्मियों का नियमितीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे होने जा रही कैबिनेट बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। कांग्रेस ने विधानसाा चुनाव के अपने वचनपत्र में बेरोजगारी भत्ता देने और संविदाकर्मियों के नियमितीकरण का वादा किया था। ऐसे ही अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के क्रमिक नियमितीकरण के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट के प्रस्ताव के अनुसार सरकार किसानों को गेहूं खरीदी पर प्रति क्विंटल ने बोनस देने की घोषणा पिछले साल की थी। इन फैसलों से सरकारी BIG NEWS: KAMALNATH government will give unemployment allowance, two and a half lakh contract workers will be regular, Maihar will become district
बेरोजगारी भत्ता देगी ...
खजाने पर भारी भरकम वित्तीय भार आएगा। इसके अलावा मैहर, चाचोड़ा और नागदा को जिला बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की मांग पर मैहर को और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की मांग पर चाचोड़ा को जिला बनाया जा रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में वचनपत्र के बिंदुओं को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी।




