सतना

अजब-गजब मामला: भू-स्वामी को पता नहीं और कर डाली 42 रजिस्ट्रियां, सतना में मचा हड़कंप : SATNA LOCAL NEWS

Aaryan Dwivedi
23 Feb 2021 4:17 PM IST
अजब-गजब मामला: भू-स्वामी को पता नहीं और कर डाली 42 रजिस्ट्रियां, सतना में मचा हड़कंप : SATNA LOCAL NEWS
x
सतना (SATNA LOCAL NEWS) । जिले में कोई भी जमीन भूमाफियाओं से सुरक्षित नहीं है। भू.माफियाओं के इस किस्म केे नित नए कारनामें सामने आ रहे हैं। कहने को तो राजस्व अमला जमीनों के मामले सुलझाने के लिए है लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसे राजस्व अमले ने ही उलझा दिया है। मामला रघुराजनगर तहसील के मौजा बदखर का है, जिसमें भू.स्वामी की जानकारी के बिना ही तकरीबन सवा दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई है।

सतना (SATNA LOCAL NEWS) । जिले में कोई भी जमीन भूमाफियाओं से सुरक्षित नहीं है। भू.माफियाओं के इस किस्म केे नित नए कारनामें सामने आ रहे हैं। कहने को तो राजस्व अमला जमीनों के मामले सुलझाने के लिए है लेकिन एक ऐसा मामला भी सामने आया है जिसे राजस्व अमले ने ही उलझा दिया है। मामला रघुराजनगर तहसील के मौजा बदखर का है, जिसमें भू.स्वामी की जानकारी के बिना ही तकरीबन सवा दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई है।

अब फरियादी अपने मूल दस्तावेजों के साथ अपनी ही जमीन का हक पाने कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार रघुराजनगर तहसील अन्तर्गत बदखर में आराजी क्र. 39 रकवा 2.28 एकड़ बृजलाल नाई पिता बहुरिया नाई के नाम दर्ज थी। बताया जाता है कि इस भूखंड का फर्जी तरीके से नामान्तरण कराया गया और ब्रजलाल की जानकारी के बिना ही जमीन के कई टुकड़े कर बेंच दिया गया। मामले की शिकायत बृजलाल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में की गई है जिसमें एसडीएम द्वारा रघुराजनगर तहसीलदार से जांच कराई गई। जांच में प्रथम दृष्टया नामान्तरण आदेश शंकास्पद पाया गया है। इसके बाद जमीन के क्रेताओं को नोटिस जारी की गई लेकिन इनमें से केवल 8 लोगों को ही सूचना की तामीली हो सकी। फिलहाल 26 फरवरी को पुनः एसडीएम इस मामले की सुनवाई करेंगे।

इनको जारी हुई सूचना

बताया जाता है कि पुरानी बस्ती मैहर निवासी ओम प्रकाश बिजौरिया, बदखर निवासी शिवकली देवी पुत्री रामकरण सिंह, लालता चौक निवासी कृष्णादेवी अग्रवाल, सतना निवासी मोहनलाल निगम, लालता चौक निवासी भानु प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सिद्धार्थ नगर निवासी विमला सिंह, गजिगवां निवासी सूरज भान शुक्ला, सतना निवासी रामनुज शुक्ला, सरबहना निवासी सुशीला देवी, खम्हरिया निवासी सुधा देवी, बांधवगढ़ कालोनी निवासी राकेश कुमार खत्री.

सिलपरा निवासी सुशील देवी, सुदामापुर निवासी कोदूलाल गौतम, सुदामापुर निवासी रामानंद गौतम, मुख्त्यारगंज निवासी रामभगत मिश्रा, मदन महल जबलपुर निवासी मुन्नीबाई, हनुमान नगर नईबस्ती निवासी पूनम त्रिपाठी, कोटर निवासी राघवेन्द्र द्विवेदी, नागेश द्विवेदी, बृजविलास द्विवेदी, भटिया खुर्द निवासी अनिरुद्ध प्रसाद द्विवेदी, कोलगवां निवासी केएस मधुसूदन, बरा निवासी आरती तिवारी, बदखर निवासी अहिल्या देवी अग्निहोत्री, शुकवाह निवासी संतोष कुमार तिवारी, रामचेरे द्विवेदी, विद्या चतुर्वेदी पत्नी बैकुंठ प्रसाद चतुर्वेदी, रामभगत पयासी, कोटर निवासी मणिराज सिंह, बदखर निवासी चुन्नीलाल कोरी, रामचन्द्र कोरी, रामजस कोरी, नई बस्ती निवासी रामकुमार कुशवाहा.

घुंघचिहाई निवासी राम प्रकाश द्विवेदी, बदखर निवासी सुमन द्विवेदी, कारीगोही निवासी उमेश देवी मिश्रा तथा भटिगवां निवासी राघवेन्द्र पांडेय को नोटिस दी गई लेकिन इनमे से केवल सिलपरा निवासी सुशील देवी, सुदामापुर निवासी कोदूलाल गौतम, रामानंद गौतम, मुन्नीबाई, रामचन्द्र कोरी, रामजस कोरी,रामदास कोरी व कारीगोही निवासी उमेश देवी को ही नोटिस तामील हो सकी हैए जबकि 33 क्रेताओं तक नोटिस नहीं पहुंचाई जा सकी है।

Next Story