
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- एक शिक्षक जांच सकेगा...
एक शिक्षक जांच सकेगा 45 कापी, 21 मार्च से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य : SATNA NEWS

सतना. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कराई जा रहीं हायर सेकंडरी व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से शुरू होगा। जिले में बोड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए व्यंकट क्र.१ विद्यालय को केद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा की कापियां जांचने के लिए एक हजार से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कापियों के मूल्यांकन के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार एक शिक्षक एक दिन में 30 कापियों का मूल्यांकन करेगा। इसके अतिरिक्त शिक्षक चाहे तो मूल्यांकन के लिए 15 कापी अलग से ले सकता है। यानी एक दिन में एक शिक्षक अधिकतम 45 कापियों क मूल्यांकन कर सकेगा। A teacher will be able to check 45 copies, evaluation work will start from March 21: SATNA NEWS
पे्रक्षक करेगा प्रवेश पत्रों की जांच
बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें शिक्षा विभाग द्वारा मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। मूल्यांकन केन्द्र में कापियों के मूल्यांकन के लिए आने वाले शिक्षकों के प्रवेश पत्र की जांच प्रेक्षक द्वारा की जाएगी। इतना ही नहीं मूल्यांकन कक्ष में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी शिक्षक मोबाइल लेकर मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाएगा। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर प्रेक्षक को शिक्षक पर कार्रवाई का अधिकार दिया गया है। तीन बार होगा कापियों का मूल्यांकन
बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे ध्यान में रखते हुए कापियों का तीन स्तर पर मूल्यांकन कराया जाएगा। एक कक्ष में मूूल्याकनकर्ता शिक्षकों के अतिरिक्त उप मुख्य परीक्षक तैनात रहेगा। शिक्षक द्वारा कापी जांचने के बाद उनका मूल्याकन उप मुख्य परीक्षक द्वारा किया जाएगा। शिक्षक द्वारा जांची गई एेसी कापियां जिनमें 90 से अधिक अंक या शून्य अंक दिए गए हैं। उन कापियों का मूल्यांकन मुख्य परीक्षक द्वारा किया जाएगा। तैयारियां पूरी कापियों का इंतजार
10वी एवं 12वीं की कापियों का मूल्यांकन 21 मार्च से शुरु होगा। इसके मूल्यांकन केन्द्र में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन कार्य शुरु होने में चार दिन का समय और बचा है। लेकिन अभी तक जिले में बनाए गए मूल्यांकन केन्द्र को बोर्ड परीक्षा की कापियां नहीं मिली। केन्द्र प्रभारी को बोर्ड की कापियां आने का इंतजार है।




