
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना / मुआवजा के...
सतना। मुआवजा न मिलने से आक्रोशित किसान खतरनाक कदम उठा रहे हैं। पाॅवर ग्रिड द्वारा खड़ा किये गये बिजली टाॅवरों के लिए उचित मुआवजा की मांग को लेकर जिले के दो तहसीलों के दर्जन भर की संख्या में किसान अपने-अपने खेत में लगे टाॅवरों पर चढ़ गये। बताया गया है कि पाॅवर ग्रिड वर्ष 2015 में काम पूरा किया था। इसके बाद से अब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांग को लेकर टाॅवर पर चढ़ गए हैं।
बताया गया है कि मैहर, उचेहरा व नागौद क्षेत्र के आधा दर्जन भर किसान अलग-अलग स्थानों पर टाॅवर पर चढ़ गये। बताया गया है कि मुआवजा न मिलने से परेशान किसान सुबह से टाॅवर पर चढ़ गये हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी वह टाॅवर पर चढ़े रहेंगे। वहीं किसानों ने यह भी कहा कि यदि मांग नहीं मानी जाएंगी तो वह टाॅवर से कूदकर जान दे देंगे।
यह किसान चढ़े टाॅवर में
मुआवजा न मिलने से परेशान 9 किसान टाॅवर चढ़ गए हैं। जिनमें मैहर, उचेहरा तहसील के किसान शामिल हैं। किसान भागीरथ द्विवेदी 30 वर्ष ने बताया कि दस साल बीत जाने के बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। वहीं मैहर तहसील के पिपरा निवासी किसान रामदीन साहू और दिनेश वर्मन, उचेहरा तहसील के विद्याधर उर्फ भागीरथ द्विवेदी, राजेंद्र तिवारी, कमलभान उरमलिया, जितेंद्र कुशवाहा, रामकृपाल कुशवाहा और ज्ञानेंद्र त्रिपाठी शामिल हैं।




