
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- हेलीकॉप्टर से दुल्हन...
हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने आया किसान का बेटा, विंध्य के इस शहर में तय हुई थी शादी, देखकर चौंके लोग

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के घोरपुरा गांव में एक अनोखी शादी हुई. यहां एक किसान का बेटा दुल्हे के लिबास में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा. जब इस बात की खबर गांव वालों को लगी तो उन्हें देखने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे.
इस शुभ घड़ी में दूल्हा और परिवार वालों को इतनी खुशी हुई कि उनकी आखें छलक आई. साथ ही मुंगेली वासी भी यह नजारा देख उत्सुक थे. दरअसल, घोरपुरा के रहने वाले अंकुश की शादी सतना जिले के आदर्शिता सिंह के साथ तय हुई
अंकुश के दादा धर्मराज सिंह की यह इच्छा थी कि उनका पोता अंकुश अपनी पत्नी आदर्शिता सिंह को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जाए. अंकुश ने अपने दादा की इच्छा पूरी करने हेलीकॉप्टर से शहडोल गया.
यहां शादी के बाद वह दुल्हन आदर्शिता सिंह को हेलीकॉप्टर से मुंगेली वापस लेकर आया और अपने दादा की इच्छा पूरी की. अंकुश ने बताया कि उनके दादा का सपना था जिसे उन्होंने पूरा किया. उन्होंने हैदराबाद से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया था.
लेकिन लैंडिंग और टेकऑफ के लिए विभागीय परमिशन की जरूरत थी. वह अधिकारियों से मिला और इसकी अनुमति ली. अंकुश शादी करके बेहद खुश है. उसने बताया कि यह पहला मौका है जब उसके गांव में हेलीकॉप्टर से बारात आई हो.




