सतना

सतना वासियो के लिए खुशखबरी, महज 7 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से सतना का सफर, PM MODI की इस योजना ने बदली सतना की तस्वीर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:43 AM IST
सतना वासियो के लिए खुशखबरी, महज 7 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से सतना का सफर, PM MODI की इस योजना ने बदली सतना की तस्वीर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। अगर, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सतना का सफर सिमट कर महज 7 घंटे का रह जाएगा। असल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र के भरतकूप में तकरीबन 15 हजार करोड़ की शुरुआती लागत से प्रस्तावित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की आधार शिला रखेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है। लगभग 296 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस- वे अपने शुरुआती दौर में फोरलेन होगा, लेकिन इसे भविष्य में सिक्स लेन करने की प्लानिंग है। सिक्स लेन को ध्यान में रखते हुए अब तक 95 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। जानकार इसे यूपी के डिफेंस कॉरीडोर के तौर पर देख रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले 2 क्लस्टर भी चिन्हित किए हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे चित्रकूट के भरतकूप से प्रारंभ होकर इटावा के कुदरैला गांव में यमुना एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा। इससे सतना के अलावा यूपी के चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर,महोबा और इटावा जिले लाभान्वित होंगे।

और, राह होगी आसान चित्रकूट के जिस भरतकूप से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की शुरुआत प्रस्तावित है,उससे जिला मुख्यालय सतना की दूरी महज 80 किलोमीटर है। भारत माला प्रोजेक्ट के तथा मैहर से सतना और सतना से चित्रकूट को फोरलेन से जोड़े जाने का भी प्रस्ताव है। चित्रकूट से दिल्ली की सड़क मार्ग से यात्रा करने में अभी 10 घंटे का वक्त लगता है, दावे के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के प्रारंभ होते ही ये अवधि घट कर आधी रह जाएगी।

Next Story