
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- विन्ध्य: बसाने जा रहे...
विन्ध्य: बसाने जा रहे थे बहन की दुनिया, खुद की खुशियों को लग गया ग्रहण

कटनी। शहर के राहुल बाग निवासी संतोष कुमार दुबे की चचेरी बहन की उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में 15 मई को बारात आनी है। घर पर परिवार के सदस्य धूमधाम से शादी करने की तैयारी में जुटे थे लेकिन शनिवार को एक हादसे के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। सडक़ हादसे में संतोष कुमार दुबे, पत्नी सीमा दुबे व भतीजा अवनीश दुबे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 6 बजे पड़ोसी जिला सतना में आने वाले अमदरा थाना के कुसेड़ी गांव में हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राहुल बाग निवासी संतोष कुमार दुबे फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। सेवानिवृत्त होने के बाद 2013 से वे शहर की भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में क्लर्क की नौकरी कर रहे थे। उनकी चचेरी बहन अंजना दुबे भी एचडी मेमोरियल स्कूल में शिक्षिका थीं। 15 मई को अंजना की यूपी के गोरखपुर में शादी थी। करीब सप्ताह भर पहले पूरा परिवार गोरखपुर के लिए रवाना हो गया था। शनिवार सुबह कार एमपी 21 सीए 6768 से वे पत्नी सीमा दुबे (44) व भतीजा अवनीश दुबे (25) के साथ गोरखपुर जा रहे थे। सतना जिला के अमदरा थाना के ग्राम कुसेड़ी के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अमदरा थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि हादसे में तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इधर, सूचना मिलते ही एसबीआइ बैंक के अधिकारी व पड़ोस के लोग मौके पर पहुुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। दुबे मूलत: बनारस के रहने वाले थे।
गड्ढा बना हादसे की वजह
घटनास्थल पर पहुुंचे परिजनों ने बताया कि नेशनल हाइवे पर गड्डा बना हुआ है जो दूर से दिखाई नहीं दिया। गड्डा होने की वजह से दूसरी जगह से वाहन निकालना पड़ता है। शनिवार को कार जब उस स्थान पर पहुुंची तो गड्डा दिखाई दिया। इसके बाद वे कार को पीछे कर रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सडक़ पर जिस जगह पर गड्डा बना हुआ है, उस स्थान पर कोई संकेतक भी नहीं लगाए गए, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।




