सतना

विन्ध्य : अपने नातिन को मेरे पास लेकर आ नहीं तुझे गोली से उड़ा दूंगा ....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:29 AM IST
विन्ध्य : अपने नातिन को मेरे पास लेकर आ नहीं तुझे गोली से उड़ा दूंगा ....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना सभापुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर में सरहद आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट कर घायल कर रहे हैं जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात पगार रोड पेट्रोल पंप के पास मौजूद शिवम उर्फ बोली पिता घनश्याम प्रसाद द्विवेदी कटरा वार्ड 3 निवासी ने घर से खेत से जा रहे विष्णु प्रसाद त्रिपाठी को रोका रोक कर गाली-गलौज व मारपीट कर घटना को अंजाम दिया आरोपी युवक ने प्राण को दातों से काटा मारपीट में उनके साथी भी शामिल है आरोपी भंवरी ने प्राण को धमकी देते हुए कहा कि अपनी नातिन को मेरे पास भेज वरना गोली से उड़ा दूंगा और उसे घर से उठा ले जाऊंगा आरोपी ने किसी तरह बजते हुए पवन घर पहुंचा और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विष्णुदत्त का मेडिकल परीक्षण कराया और शिवम द्विवेदी के खिलाफ धारा 324,294, 506 34 के तहत किया बताया गया है कि परिवार की अपराधिक पृष्ठभूमि इसका पिता भी थाने का निगरानी बदमाश है आरोपी कई अपराध पंजीबद्ध है लेकिन इसके बंदूक का लाइसेंस रद्द नहीं हुआ है आरोपी ऑटो पार्ट्स की दुकान है जहां के लोग आते जाते रहते हैं |
Next Story