
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा/सतना : दर्दनाक...
रीवा/सतना : दर्दनाक हादसा : बस पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 4 की मौत, 5 की हालत गंभीर

सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र किरहाई ग्राम के पास तेज रफ्तार बस पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए जिसमें से पांच लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बस पलटने की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. घायलों को अमरपाटन के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि गुरुवार को मुरैना के एक गांव में बड़ा हादसा हुआ जिसमें सात लोग घायल हो गए. मुरैना गांव में गुरुवार सुबह एक बस अचानक से गांव की दीवार में टकरा गई.
अमरपाटन कस्बे से चंद किलोमीटर की दूरी पर पंचवटी ट्रांसपोर्ट की बस तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर पलट गई. बस रामनगर से अमरपाटन की ओर आ रही थी. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाने में मदद जहां उनका उपचार चल रहा है.
बता दें कि परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने 1 सिंतबर को पूरे भारत में न्यू मोटर व्हीकल नियम लागू किया था. केंद्र सरकार ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ही नए नियम लागू किए थे, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के अलावा गुजरात और राजस्थान में इस नियम में कुछ बदलाव किए जाने की मांग चल रही है.




