सतना

रीवा: यहाँ पढ़ें आज के 'सरकारी समाचार'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:32 AM IST
रीवा: यहाँ पढ़ें आज के सरकारी समाचार
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

कमिश्नर ने किया व्यंकट भवन में ‘राग रागिनी’ छायचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन

25 नवम्बर तक आमजनों के अवलोकन हेतु खुली रहेगी प्रदर्शनी

रीवा 21 नवम्बर 2018. विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक जिला पुरातत्व संग्रहालय व्यंकट भवन रीवा की ऐतिहासिक सुरंग में ‘राग रागिनी’ छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । इस प्रदर्शनी का आज कमिश्नर श्री महेशचंन्द्र चौधरी ने सपत्नीक अवलोकन किया।

पुरातत्व संग्रहालय रीवा की ऐतिहासिक सुरंग में भारतीय संस्कृति से जुड़ी राग-रागिनियों से संबंधित छायाचित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संभागायुक्त ने इसे समृद्ध विरासत की देन बताया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न छायाचित्रों को ध्यान से देखा एवं उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में कई रागों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में लगाये गये राग दीपक के छायाचित्र के संबंध में बताया गया कि ऐसा माना जाता है कि इस राग के गाने से दीपक जल उठते थे। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजनों के अवलोकन हेतु खुली हुई है।

संभागायुक्त श्री चौधरी ने व्यंकट भवन स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय का भी अवलोकन किया। उन्होंने संग्रहालय की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र ही बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय को और अच्छा बनाने के प्रयास किये जायेंगे। संभागायुक्त ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। संभागायुक्त को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।

संभागायुक्त श्री महेशचन्द्र चौधरी के साथ ही उप संचालक सतीश निगम, पुरातत्व संघ के सदस्य डॉ. मुकेश येंगल, विश्वविद्यालय रीवा के पुरातत्व विशेषज्ञ प्रो. महेश श्रीवास्तव, एडवोकेट गिरीश तिवारी, आरोग्य भारती की डॉ. सरोज सोनी, व्यंकट भवन के तेज बहादुर सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी एवं सुरंग देखने का आनन्द लिया।


मतदान ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों के लिये डाकमत की सुविधा आज से

रीवा 21 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों में ड्यूटी में लगाये जाने वाले पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मी व विशेष पुलिस अधिकारियों को डाकमत की सुविधा हेतु पोस्टल मतदान सुविधा केन्द्र की व्यवस्था की गयी है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय ने बताया कि सामुदायिक भवन पुलिस लाइन रीवा में 22 व 24 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से आवेदन का प्रस्तुतिकरण कर संबंधित पुलिस कर्मियों को बैलेट प्रदान किये जायेंगे। तदुपरांत वह गोपनीय ढंग से सुविधा केन्द्र में बनाये गये मतदान प्रकोष्ठ में मतदान कर सकेंगे।


आदिवासी लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज

रीवा 21 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से कमिश्नर रीवा महेशचन्द्र चौधरी के निर्देशन में संभाग स्तरीय स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में आज 22 नवम्बर को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में आदिवासी लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित किया गया है। जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग राजेन्द्र जाटव ने उक्त कार्यक्रम के लिये अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपेक्षा की है।


डाकमत हेतु रिटर्निंग ऑफीसर मुख्यालय में व्यवस्था

रीवा 21 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 के सिलसिले में मतदान कार्य में संलग्न सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी, मतदान कर्मियों, माइक्रो प्रेक्षक, वाहन चालक, परिचालक व वाहन के क्लीनर के लिये संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर को मुख्यालय में पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र में डाकमत की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीके पाण्डेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित जन 24 नवम्बर तक डाकमत हेतु रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष आवेदन कर डाकमत का उपयोग कर सकते हैं। विधानसभा निर्वाचन के प्रत्याशी इन केन्द्रों में अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं।


सेमरिया के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिये डाकमत की सुविधा

रीवा 21 नवम्बर 2018. रिटर्निंग ऑफीसर सेमरिया विधानसभा ने जानकारी दी है कि विधानसभा क्षेत्र 69 सेमरिया के जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में लगायी गयी है वह तहसील कार्यालय सेमरिया के शाहपुर सर्किल कक्ष से कार्यलयीन समय में मतपत्र प्राप्त कर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।


गंगेव जनपद में दिलायी गई मतदान की शपथ

रीवा 21 नवम्बर 2018. विधानसभा चुनाव में हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास एच के शर्मा ने जनपद भवन गंगेव में बाल विकास परियोजना गंगेव क्रमांक एक के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान की शपथ दिलायी। उन्होंने मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया जाये।


वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

रीवा 21 नवम्बर 2018. विधानसभा चुनाव में वीडियोग्राफी की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोकसेवा गारंटी के प्रबंधक मुकेश द्विवेदी को वीडियोग्राफी संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा वीडियोग्राफर का आंकलन, उनकी उपलब्धता, वीडियोग्राफी की व्यवस्था सहित वीडियोग्राफर से सीडी का संग्रह करने की कार्यवाही संपादित करायी जायेगी।


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, रीवा

Next Story