
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा: मां से नाराज...
रीवा: मां से नाराज बेटी आत्महत्या करने निकली, फिर हो गया कुछ ऐसा...

घर से चिट्ठी लिखकर निकली की किशोरी, सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
रीवा. घर में धमकी भरी चिट्ठी लिखकर रहस्यमय ढंग से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने सतना बस स्टैंड से सुरक्षित बरामद कर लिया है। किशोरी से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। सिटी कोतवाली थाना के रानी तालाब के समीप किराए से रहने वाली किशेारी मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। काफी देर तक जब वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। परिजन उस समय आश्चर्यचकित हो गए जब घर में किशोरी द्वारा लिखी चिट्ठी बरामद हुई, जिसमें उसने आत्महत्या की धमकी दी थी।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर तत्काल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आईजी चंचल शेखर व एसपी आबिद खान ने तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने उसकी सहेलियों से पूछताछ की जिस पर उसके सतना जाने की जानकारी मिली। पुलिस लगातार उसका लोकेशन ट्रेस करने में लगी थी। बुधवार को उसका लोकेशन सतना बस स्टैंड में मिला जिस पर पुलिस टीम सतना पहुंची और उसे सकुशल बरामद कर रीवा ले आई। पुलिस उससे घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। गुरुवार को उसके धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए जाएंगे।
मां से थी नाराज, सहेलिया से मिला मोबाइल नम्बर उक्त किशोरी अपनी मां से नाराज थी। उसने चि_ी में भी मां से नाराजगी का उल्लेख किया था जिसके बाद वह लापता हुई थी। परिजन उसके पास मोबाइल फोन होने से अनभिज्ञ थे। सहेलियों से पुलिस को उसका मोबाइल नम्बर मिला जिससे उसका लोकेशन ट्रेस कर पुलिस उस तक पहुंची थी।
सतना बस स्टैंड से बरामद किया ओंकार तिवारी, टीआई सिटी कोतवाली ने बताया कि एक लड़की मां से नाराज होकर लापता हो गई थी। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल उसका लोकेशन ट्रेस कर उसे सतना बस स्टैण्ड से बरामद किया गया है।उससे घटना की जानकारी ली जा रही है। उसके बयान में जो तथ्य सामने आऐंगे उस आधार पर कार्रवाई की जायेगी।




