
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा: बेकाबू आग के...
रीवा: बेकाबू आग के हवाले अंतरैला-डभौरा रेंज के जंगल, खाली हांथ वन विभाग, नहीं बचा पा रहा वन संपदा

दो माह में सैकड़ों आगजनी की घटनाएं रीवा। जंगल जल रहा है। हर दिन औसतन दो घटनाएं आगजनी की सामने आ रही हैं। अब तक 60 दिनों में रीवा जिले के जंगल में 104 जगहों पर आग लगने की जानकारी विभाग के पास पहुंची है। रविवार को अतरैला और डभौरा रेंज में भी आग लगी थी, जो देर रात तक नहीं बुझ पाई। गर्मी आते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है। हर दिन जंगल आग के हवाले हो रहे हैं।
इन घटनाओं को रोकने में भी वन विभाग पूरी तरह से फेल हुआ है। वन विभाग के पास सिर्फ जंगल के उस हिस्से को काट कर अलग करने और पौधों की टहनियों से पीट पीट कर बुझाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। वन अमले के पास पर्याप्त संसाधन ही नहीं है। रीवा जिले में सिर्फ एक पानी का टैंकर है।
आगजनी से निपटने फायर ब्रिगेट नहीं फायर ब्रिगेट जैसी सुविधा वन विभाग के पास नहीं है, जिसे कम से कम पहुंचने वाले जगहों पर ले जाया जा सके। यही वजह है कि जंगल में आग लगने के बाद वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी उसे बुझाने का भी प्रयास नहीं करते। जंगल की आग हफ्तों तक यूं ही सुलगती रहती है।
रीवा में आगजनी के घटनाओं के बढ़ते प्रकरण सुरक्षा पर सवाल भी खड़े करते हैं। अब तक 60 दिनों में 104 प्रकरण आगजनी के सामने आए हैं। इसमें दो नए प्रकरण रविवार के हैं। अब इन आगजनी की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग के संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इन वन क्षेत्रों में लगी है आग रविवार को सेटेलाइट से डभौरा और अतरैला वन क्षेत्र में आगजनी की जानकारी सामने आई है। जतरी बीट और पनवार बीट के जंगल में आग लगी हुई है। इन जंगलों में लग चुकी आग फरवरी से अब तक रीवा के जंगलों में 104 जगहों पर आग लगी है।
13 फरवरी को बदवार बीट, मेहना बीट में आग लगी थी। 28 फरवरी को पनवार बीट, 5 मार्च को महाडंडी बीट, 6 मार्च को राजगढ़ बीट, 7 मार्च को सरई बीट, 28 मार्च को ककरेड़ी वेस्ट, 30 मार्च को सरई बीट, 31 मार्च को केकरेड़ी वेस्ट बीट, 1 अप्रैल को टीकर बीट, केकेरड़ी, 2 अप्रैल को ककरेड़ी, पियावन, पनगड़ी, में कई जगहों पर आग लगी थी। 3 मार्च को पियावन बीट, केकेरेडी़, ओबरी, गुरदरी बीट के जंगल में आग लगी। इसी तरह 9 को गोविंदगढ़ बीट,कुशमानी, 11 मार्च को ककरेड़ी, कुशमानी, गुरगुदा बीट में आग की घटनाएं हुईं।




