
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा: तेज़ बारिश के साथ...
रीवा: तेज़ बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में गिरे ओले, फसलों को नुकसान

रीवा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पिछले एक-दो दिनों से रीवा-सतना समेत कई जिलों में लगातार बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं। आज सुबह भी पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। सर्द हवाओं के साथ कई स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। रीवा एवं सतना में देर रात गरज के साथ तेज बारिश हुई है। वहीं कई गांवों में ओले भी गिरे हैं। आज सुबह से ही यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं।
संभाग के रीवा एवं सतना जिले में ओले गिरने की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों और चने की फसल को नुकसान पहुंचा है। बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को कितना नुकसान हुआ है, प्रशासन इसकी जानकारी जुटा रहा है।
अन्य जिलों के हाल मंडला में भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। वहीं बालाघाट में आसमान पर बादल छाए हुए हैं, हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है। इसके अलावा शहडोल में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं तेज हवाएं चलने की वजह से लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है। बता दें कि ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने राहत राशि का ऐलान किया है।




