
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा के 3 युवकों को...
रीवा के 3 युवकों को सतना में ढाबा संचालक के गुर्गों ने पीटा

सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत कैलाश ढाबा में खाने को लेकर हुए मामूली विवाद को लेकर ढाबे का संचालक कैलाश त्रिपाठी के गुर्गों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक अतुल पांडेय को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवक अतुल पांडेय ने बताया कि शनिवार को वह अपने दोस्त विकास गुप्ता व अरसद खान के साथ रीवा से रामपुर बाघेलान घूमने गया था तथा अपने स्कूटी से तीनों लोग खाना खाने के लिए कैलाश ढाबा गए हुए थे। जहां पर तीनों युवकों ने खाना बनाने वाले विनय गिरी से खाने के बारे में पूछा कि क्या खाना मिल जाएगा तो वह गाली-गलौज करते हुए बोला कि इतनी रात में खाना नहीं मिलेगा। तीनों युवकों ने जब उसका विरोध किया तो उसने डंडे से मारपीट करने लगा। जिसके बाद युवकों ने अपनी जान बचाते हुए स्कूटी में सवार होकर रीवा की तरफ चले आए। बावजूद इसके विनय गिरी अपने साथियों अर्पित चौरसिया, विदित जायसवाल व मनोज के साथ तीनों युवकों का पीछा करते हुए संगम ढाबा के पास रास्ता रोकर मारपीट करने लगे। घटना के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद अतुल पांडेय ने रामपुर बाघेलान को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 204,323, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।




