
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा के युवक की हत्या...
रीवा के युवक की हत्या कर रामपुर बघेलान में फेंक गए शव, सनसनी

सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र स्थित नदी के किनारे शनिवार सुबह अज्ञात युवक की लाश बोरी में बंद पाई गई। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी में बंद शव को बाहर निकाला और उसकी शिनातगी के प्रयास में जुट गई। मामला हत्या का पाए जाने पर पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर विवेचना शुरू कर दी है।
शव मिलने के कुछ ही घंटे बाद मृतक की पहचान रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा निवासी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पिता राजेन्द्र सिंह गहरवार के रूप में की गई है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों द्वारा हत्या की वारदात को अन्य जगह पर अंजाम दिया गया और शव को नदी के किनारे ठिकाने लगाया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और घटना की ततीश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम सिजहटा स्थित नदी के दुधारिया घाट में अज्ञात युवक की लाश को प्लास्टिक की दो बड़ी-बड़ी बोरियों के अंदर देखा गया। हत्या कर लाश फेंके जाने की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरांत शव को कजे में ले लिया।
मृतक की पहचान जितेन्द्र सिंह गहरवार के रूप में होने के उपरांत परिजनों को अवगत कराया गया। सतना की रामपुर बघेलान पुलिस इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है और एक संदेही युवक को भी हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।




