
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा: इश्क़ ने बना दिया...
रीवा: इश्क़ ने बना दिया डकैत, दस्यु सुंदरी के हाँथ कमान, प्रेम जाल में फ़साकर युवाओं को गिरोह में कर रही शामिल

रीवा. एमपी और यूपी के सीमावर्ती इलाके में तकरीबन पांच दशक बाद डकैतों के इतिहास में पहली बार महिला दस्यु सुंदरी साधना पटेल का नाम सामने आया है। यह भी पहली बार हुआ है कि उसे दस हजार का इनामी घोषित कर दिया गया है। डकैत गिरोह के सरगना नवल धोबी के जेल जाने के बाद अब उसके गैंग की कमान साधना ने संभाल ली है।
मध्यप्रदेश के सतना जिले व यूपी के चित्रकूट से सटे नयागांव क्षेत्र में फिर से डकैतों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। खासकर यूपी क्षेत्र के भरतकूप और आसपास के गांवों में इनकी दहशत है। दस हजार के इनामी डकैत दीपक शिवहरे गैंग में आधा दर्जन सदस्य हैं, जिसकी कमांड बगैहा निवासी साधना पटेल ने संभाल रखी है।
शनिवार को सतना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि महिला दस्यु पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। गैंग में पहले से तीन दस हजार के इनामी सदस्य हैं, जिसमें डाकू नवल धोबी का साला अजय उर्फ रावेंद्र भी शामिल है। यूपी के भरतकूप क्षेत्र के बगैहा निवासी साधना पटेल के बारे में बताया गया है कि उसे डकैतों का सानिध्य बचपन से ही मिल गया था। डाकू नवल धोबी के साथ वह गैंग में रहती थी। सरगना के जेल जाने के बाद साधना पटेल ने धीरे-धीरे नया गैंग तैयार किया, जिसमें दीपक, अजय, जितेंद्र समेत छह लोग हैं। यह पाठा क्षेत्र में पहली बार हुआ है कि किसी महिला दस्यु सुंदरी का नाम सामने आया और उस पर दस हजार का इनाम घोषित हुआ है।
इश्क़ ने डकैत बना दिया
नवागांव थानान्तर्गत पालदेव गांव निवासी छोटू पटेल 10 हजार का इनामी डकैत है। छोटू पटेल के बीहड़ में उतरने के पीछे उसकी प्रेमिका दस्यु सुंदरी साधना का हांथ होना बताया जा रहा है। छोटू की मुलाकात दस्यु सुंदरी से जंगल में ही हुई, साधना ने उसे प्रेम जाल में फंसा दिया। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच काफी समय तक मोबाइल में बात होती है। दस्यु सुंदरी की अदाओं में छोटू धीरे-धीरे फिदा हो गया, और गैंग में शामिल हो गया।
इश्क में फंसाकर युवाओं को बनाती है गैंग का सदस्य छोटू की ही भांति दस्यु सुंदरी की सुंदरता पर कई युवा आ जाते हैं। वह युवाओं को प्रेम जाल में फंसाती है, फिर किसी को मुखबिर तो किसी को गैंग का एक्टिव मेंबर बना लेती है। यही नही दस्यु सुंदरी बकायदें अपने प्रेम में फंसाए हुए आशिकों को हथियार चलाने एवं पुलिस से बचने की ट्रेनिंग भी देती है।





