
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- यात्रियों को राहत की...
यात्रियों को राहत की खबरः होली पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें : SATNA NEWS

खंडवा. होली पर्व पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए मध्य रेल भुसावल मंडल ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे मार्च माह में दानापुर-पुणे, एलटीटी-मऊ, वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। रेलवे के अनुसार गाड़ी नंबर 01117 डाउन एलटीटी-वाराणसी स्पेशल 8 मार्च और 15 मार्च को एलटीटी से रात 11.5 बजे रवाना होकर खंडवा रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 6.15 बजे वाराणसी पहुचेंगी। यह गाड़ी दो फेरे लगाएगी। वहीं वापसी में गाड़ी नंबर 02048 अप वाराणसी-एलटीटी स्पेशल हर मंगलवार को 10 मार्च और 17 मार्च को वाराणसी से सुबह 8 बजे निकलकर खंडवा होते हुए दूसरे दिन सुबह 8.20 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस गाड़ी को ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंगपुर, मदनमहल, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।
पुणे-दानापुर स्पेशल लगाएगी दो फेरी गाड़ी नंबर 01123 डाउन पुणे-दानापुर होली स्पेशल हर रविवार को पुणे से 8 मार्च और 15 मार्च को पुणे से शाम 4.15 बजे रवाना होकर खंडवा रुकते हुए तीसरे दिन रात 1.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 01124 दानापुर-पुणे स्पेशल बुधवार और मंगलवार को 11 मार्च और 17 मार्च को दानापुर से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 3.40 बजे पुणे पहुंचेगी। ठीक इसी तरह गाड़ी संख्या 02043 डाउन एलटीटी-मऊ स्पेशल हर शनिवार को 7 मार्च और 14 मार्च को एलटीटी से सुबह 5.10 बजे निकलकर खंडवा होते हुए दूसरे दिन सुबह 9.50 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी नंबर 01120 अप मऊ-एलटीटी स्पेशल हर रविवार को 8 मार्च और 15 मार्च को मऊ से शाम 7 बजे रवाना होकर खंडवा रुकते हुए तीसरे दिन एलटीटी सुबह 5 बजे पहुंचेगी। दोनों गाडिय़ां दो-दो फेरी लगाएगी।




