सतना

भाजपा पार्टी के लगभग 71 विधायक अनफिट, सतना विधायक सहित रीवा संभाग के इन 2 विधायक के टिकट कटना लगभग तय

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:31 AM IST
भाजपा पार्टी के लगभग 71 विधायक अनफिट, सतना विधायक सहित रीवा संभाग के इन 2 विधायक के टिकट कटना लगभग तय
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
सतना : भाजपा पार्टी के लगभग 71 विधायक जो किसी कीमत पर चुनावी किला फतह करने की हालत में नहीं हैं। ऐसे ही विधायकों की सूची में लगातार तीन मर्तबा सतना विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके मौजूदा विधायक शंकरलाल तिवारी भी शामिल हैं। अगर संघ के सर्वे को पार्टी ने तरजीह दी तो इस बार के चुनावी मैदान से भाजपा का यह योद्धा बाहर भी हो सकता है। हालांकि अटकलों और संभावनाओं के दौर के साथ विकल्प के तौर पर जीतने वाले चेहरे की तलाश भी अभी जारी है।
इन्हे मिल सकता है मौका
संघ ने कई सर्वे कराये ,इसके पहले भी समय -समय पर विधायकों का फीड बैक भी गोपनीय तरीके से टीमें भेज कर प्राप्त किया है। अलग -अलग समय पर लिए गए फीड बैक के हिसाब से विधायकों को मशविरा भी सत्ता और संगठन ने दिया था। बाद में चुनावी तैयारी के लिहाज से सर्वे कराये गए। ये सर्वे भाजपा,मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कराये। इसके अलावा आरएसएस में भी गोपनीय तरीके से सर्वे करा कर संभावित दावेदारों और विधायकों की थाह ली थी, जिसमें 71 ऐसे विधायक सामने आए हैं जिनके इस बार जनता का विश्वास जीत पाने में संदेह नजर आ रहा है। ऐसे विधायकों की सूची में तीन बार सतना से भोपाल भेजे जा चुके सतना विधायक शंकरलाल तिवारी का भी नाम शामिल है। हालांकि अपनी टिकट पर खतरे के बादल खुद शंकरलाल को भी मंडराते दिख रहे हैं लेकिन कोशिशों का सिलसिला जारी है और उन्हें उम्मीद भी है कि सर्वे चाहे कुछ भी कहें लेकिन अंतत: चौथी बार भी पार्टी उन्हें ही मौका देगी। हालांकि सतना सीट से पूर्व चेंबर अध्यक्ष योगेश ताम्रकार ,महापौर श्रीमती ममता पांडेय ,पूर्व महापौर श्रीमती विमला पांडेय ,डीसीसीबी के चेयरमैन रत्नाकर चतुवेर्दी शिवा ,भाजपा नेता विनोद तिवारी को भी दावेदार माना जा रहा है।
रीवा से कटेगा इनका टिकट
रीवा संभाग से भी ऐसे तीन विधायक हैं जो चुनाव जीतने के हालत में नहीं हैं। इनमें सतना विधायक शंकरलाल तिवारी के अलावा त्योंंथर विधायक रमाकांत तिवारी का नाम भी शामिल है। हालांकि रमाकांत तिवारी का स्वास्थ्य लंबे अर्से से उनका साथ नहीं दे रहा है जिसके चलते वे चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं। इसके अलावा रीवा जिले की ही सेमरिया विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक नीलम मिश्रा भी चुनाव निकालने की पोजीशन में नहीं हैं। बता दें कि नीलम मिश्रा के पति अभय मिश्रा ने भाजपा से बगावत कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया जिससे नीलम मिश्रा भी पार्टी की नजर में संदेह के दायरे में है। ऐसी परिस्थितियों में पार्टी इनके ऊपर सहज ही भरोसा नहीं कर सकती। इनके अलावा सतना विधायक शंकरलाल तिवारी भी सर्वे सूची में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। बताया गया है कि संघ के सर्वे में जो विधायक अनफिट हैं उनका टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है।
युवाओ में भाजपा का दांव
बताया जा रहा है की पार्टी पुराने विधायकों की टिकट काटकर इस बार युवा चेहरों को जनता के सामने लाया जाएगा। हालांकि शर्त यह है कि जो भी चेहरे सामने आएंगे वे बेदाग होंगे और उन्हें जनता पसंद भी करती है।
Next Story