
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- बड़ा हादसा : बस पलटी 25...
बड़ा हादसा : बस पलटी 25 सवारी घायल, 3 की.. : Vindhya News

मध्य प्रदेश के सतना के उचेहरा थाना अंतर्गत खुझा मोड़ पर बस पलटने से दो दर्जन यात्री घायल हो गए. बस सतना से मैहर जा रही थी कि तभी उचेहरा रेल्वे फाटक पर निर्माण कार्य चलने के कारण बस बाय पास से होकर जा रही थी. तभी अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में बस खुझा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को फौरन उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां पांच यात्रियों की हालत गम्भीर होने के चलते उन्हें अस्पताल के लिए किया गया है. घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर जब ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उचेहरा रेलवे फाटक के पास पलट गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें सतना से मैहर जा रही दुर्घटना ग्रस्त बस अजय सिंह बस ट्रेवल की है. बस उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब बस रेल्वे फाटक में निर्माण कार्य होने के चलते बाय पास से होकर जा रही थी.




