
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- नवरात्रि पर मैहर में...
नवरात्रि पर मैहर में रुकेंगी 34 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेन भी चलायेगा पमरे

पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन शारदेय नवरात्रि के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत मैहर में भरने वाले मेला के दौरान 29 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए 34 ट्रेनें (अप व डाउन दिशा) का 2-2 मिनट हाल्ट देने का निर्णय लिया है. साथ ही मेला अवधि के दौरान जबलपुर-रीवा-जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जाएगा.
इस संबंध में पमरे की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि मेले के लिये मैहर स्टेशन में अतिरिक्त कर्मचारियों को मेला ड्यूटी के लिये तैनात किया जा रहा है. यात्रियों को शीघ्रतिशीघ्र टिकट उपलब्ध कराने के लिये अनेक अतिरिक्त टिकट खिड़कियों की व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिये अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस को मेले के दौरान तैनात किया जा रहा है. मेले के दौरान विशेष रूप से मंडल के टिकट जांच उडऩदस्ता दलों की ड्यूटी कटनी-सतना खण्ड पर लगाई जाएगी.
मैहर मेला पर जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच विशेष गाड़ी
सीपीआरओ श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि मैहर मेला के दौरान के स्पेशल ट्रेन जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 01716/01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल दिनांक 29.09.2019 से 13.10.2019 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. इस स्पेशल गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 15 कोचों के साथ चलेगी.







