
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- दो अलग-अलग हादसों से...

सतना। जिले में 24 घंटों में हुए दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और बुर्जुंग की मौत हो गई। दो लोग घायल भी हुए हैं। सतना में ट्रेन के सामने कूदने से एक महिला की मौत हो गई और एक शख्स घायल हुआ है। मैहर रीवा रोड पर कार की टक्कर से बुजुर्ग बाइक चालक की मौत हो गई और उसका मासूम पोता घायल हो गया।
पहली घटना: जानकारी के अनुसार सतना रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदने से एक महिला की मौत हो गई और पुरूष गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। कल देर शाम अंजू शिवहरे यहां एक ट्रेन के सामने कूद गई। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वह अपने मायके ग्राम प्रतापपुर थाना धारकुंडी सतना से अपने ससुराल सभागंज के लिए निकली थी। इसी तरह रामसेवक यादव निवासी रायगढ़ (छत्तीसगढ) यहां एक अन्य ट्रेन के सामने कूदा और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है।
दूसरी घटना: सतना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या सात मैहर रीवा रोड पर कार की टक्कर से बुजुर्ग बाइक चालक की मौत हो गई और उसका मासूम पोता घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नादन थाना क्षेत्र के ग्राम तिलौरा में तीरधराम वर्मा (65)अपने तीन वर्षीय पोते निदान वर्मा को बाइक पर घुमाने ले गए, तभी तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक बुजुर्ग की मौके ही मौत हो गई और उसका मासूम पोता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मैहर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




