सतना

दंगा और दंगा जैसी परिस्थितियां से निपटने के लिए सतना में होगा सुरक्षा कवर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:43 AM IST
दंगा और दंगा जैसी परिस्थितियां से निपटने के लिए सतना में होगा सुरक्षा कवर, पढ़िए पूरी खबर : SATNA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना. दंगा और दंगा जैसी परिस्थितियां अगर सतना जिले में बनती हैं तो इसको नियंत्रित करने एवं सामान्य कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी अब 101 बटालियन द्रुत कार्य बल (रैपिड एक्शन फोर्स) के वाहिनी मुख्यालय शांतिपुरम प्रयागराज को दी गई है। जिले में कभी भी ऐसे हालात बनते हैं तो यह बल सतना पहुंचकर यहां का रक्षा कवच बनेगा। इसके तहत बल मार्च में सतना पहुंचकर न केवल यहां की भौगोलिक और अन्य स्थितियों से परिचित होगा, बल्कि अभ्यास भी करेगा।

मार्च में सतना आएगी प्लाटून

पुलिस सूत्रों के अनुसार भारत सरकार का गृह मंत्रालय इन दिनों हिंसा, दंगा जैसी स्थितियों को लेकर काफी गंभीर है। लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है। इसके पश्चात हर जिले में ऐसी स्थितियों के मद्देनजर त्वरित मदद उपलब्ध कराने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की अलग-अलग बटालियनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दंगा और दंगा जैसी स्थितियों के लिये विशेष तौर पर प्रशिक्षित यह बल अब अपने आवंटित क्षेत्रों (प्राइमरी एरिया ऑफ रिस्पांसबिल्टी) में पहुंच कर वहां के ऐसे संभावित क्षेत्रों, भौगोलिक स्थितियां, संवेदनशील इलाकों सहित अन्य जानकारियों से सीधे रू-ब-रू हो रहा है। इस कड़ी में 101 बटालियन की एक प्लाटून मार्च माह के तीसरे और चौथे सप्ताह सतना जिले में आएगी। इसमें आरएएफ के राजपत्रित अधिकारी, 8 अन्य अधिकारी और 40 जवान शामिल होंगे। उनका यह अभ्यास जिले में 7 दिनों का होगा।

यह होगा अभ्यास के दौरान बताया गया है कि आरएएफ सतना जिले में पहुंचकर सभी थानों की कानून व्यवस्था से जुड़े गतिविधियों की पूरी जानकारी लेगा। अब तक की घटनाओं के आंकड़े भी प्राप्त करेगा और किस तरह की स्थितियां बनी और किन वजहों से ये हालात हुए आदि जानकारी एकत्रित करेगा। इसके साथ ही क्षेत्र की स्थितियां भी देखी जाएंगी, ताकि जरूरत पडऩे पर यह बल सीधे स्ट्राइक करने में सक्षम रहे।

मांगा गया सहयोग

बताया गया है कि जिला पुलिस से आरएएफ ने अपने सतना प्रवास के दौरान सहयोग की अपेक्षा की है, जिसमें सभी थानों से आवश्यक जानकारी मिल सके तो यहां रहने के दौरान आवास सुविधा और वाहनों को ईंधन मिल सके।

Next Story