
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- गरम पानी से झुलसे युवक...

रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत पडखुरी गांव में पुरानी रंजिश के चलते 2 आरोपितों द्वारा खौलते पानी के टब में फेंक गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे नाराज स्वजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सज्जपुर गाड़ा मोड़ के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान टीआई मनोज सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्वजन को समझाइश देकर फौरन जाम खुलवा दिया।
गौरतलब है कि विगत 9 जनवरी को पडखुरी गांव में गोपी कुशवाहा के घर पर बेटी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए 25 वर्षीय जयकुमार कुशवाहा पिता राजेश कुमार अपनी मां सावित्री कुशवाहा के साथ गया था। कार्यक्रम के दौरान पुराने विरोधी कमलभान उर्फ लल्ली कुशवाहा और अमरेश उर्फ बुल्लू कुशवाहा ने बदला लेने के इरादे से उसे पंडाल के पीछे खींच लिया और मारपीट करते हुए खौलते हुए पानी के बर्तन में धक्का दे दिया था। जिसके कारण युवक बुरी तरह से झुलस गया था। स्वजन द्वारा घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।




