सतना

"गंगाजल चाहिए तो डाकघर आएं : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:43 AM IST
गंगाजल चाहिए तो डाकघर आएं : SATNA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना. यदि आपको शिवाभिषेक व किसी धार्मिक अनुष्ठान के लिए गंगाजल की आवश्यकता है तो इसके लिए गंगोत्री जाने की जरूरत नहीं। गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत डाक विभाग गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल बुकिंग पर घर में उपलब्ध करा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित प्रधानडाक घर में गंगाजल उपलब्ध है। जरूरत पडऩे पर आप मात्र 30 रुपए में एक बोतल गंगा जल डाकघर के काउंटर से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, जिले के डाकिया दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए भागीरथ बनकर गंगाजल उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। जो लोग प्रधान डाकघर तक आने में असमर्थ हैं, वे गांव के डाकिया को पैसा देकर गंगा जल बुक करा सकते हैं।

एक माह में 50 बोतल की बिक्री जयस्तंभ चौक स्थित प्रधानडाक घर कार्यालय में गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन जानकारी न होने से अभी इसकी बिक्री जोर नहीं पकड़ पा रही। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि विभाग से 450 बोतल गंगाजल बिक्री के लिए मिला था। बीते एक माह में 50 बोतल बिक चुका है। महाशिवरात्रि में जो लोग गंगोत्री के गंगाजल से शिवजी का जलाभिषेक करना चाहते हैं वे डाकघर के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।

30 रुपए में 250 एमएल

डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले 500 ग्राम के बोतल में गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा था, इस बार 250 ग्राम के पैक में यह दिया गया है। इसकी कीमत मात्र 30 रुपए है। यह गंगाजल गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से पैक किया जाता है।

डाकघर में गंगा जल उपलब्ध है, जिन्हें जरूरत है वे काउंटर पर आकर ले सकते हैं। दूर दराज गांव के लोग जो शहर नहीं आते वे डाकिया को पैसा देकर गंगाजल मंगा सकते हैं। बुकिंग पर घर-घर गंगाजल की अपूर्ति की जा रही है। सुरेंद्र सिंह, पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर सतना

Next Story