
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- आबकारी विभाग ने विंध्य...
आबकारी विभाग ने विंध्य में यहां 13 लाख रुपए की शराब में चलाया रोलर, कारण है बड़ा चौंकाने वाला

लोकसभा चुनाव 2019: आबकारी के आकड़ों के मुताबिक 815 प्रकरणों में बाजार मूल्य 13,82,000 रुपए की नष्ट कराई गई शराब
सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग से पहले कोर्ट के निर्देश पर एक दशक से जब्त शराब में रोलर चलवाया गया है। बताया गया कि 11 साल के अंदर आबकारी विभाग ने 815 प्रकरण बनाए थे। जिसमे बाजार मूल्य की 13,82,000 रुपए की शराब कंपनी बाग स्थित आबकारी विभाग के वेयर हाउस रखी हुई थी। आबकारी की गाइड लाइन के मुताबिक शराब का नष्ट करते समय संभाग सहित जिले के आला-अधिकारियों को मौजूद होना होता है।
इसलिए शनिवार की सुबह 10 बजे सभी अधिकारी पहुंच गए। 11 बजे रीवा कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव, रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर, सतना कलेक्टर सतेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी की मौजूदगी में शराब को मैदान में फैलाकर रोलर चलाया गया। एक दशक बाद शहर के अंदर हुई यह कार्रवाई शराब प्रेमियों में चर्चा का विषय रही।
फैक्ट फाइल - 11 साल का था शराब स्टाक - 815 प्रकरणों में जब्त थी शराब - बाजार मूल्य 13,82,000 रुपए - कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई - कंपनी बाग स्थित वेयर हाउस का मामला
ये पहुंचे अधिकारी - रीवा कमिश्नर डॉ. अशोक भार्गव - रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर - सतना जिला कलेक्टर सतेन्द्र सिंह - सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा - जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय - पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी - नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह - जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी




