सतना

आगामी २4 घंटो में इन जिलों में फिर हो सकती है भीषण बारिश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:29 AM IST
आगामी २4 घंटो में इन जिलों में फिर हो सकती है भीषण बारिश
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल : एक सितंबर के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर एक बार फिर कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना के चलते तेज बारिश का दौर शुरु हो सकता है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और समुद्र तल पर मानसून की धुरी अब बीकानेर, कोटा, गुना, सीधी, डाल्टनगंज, धनबाद, कैनिग और पूर्व-पूर्वोत्तर में से पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

इसके चलते एक सितंबर के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुुरू हो सकता है।

विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, डिडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, नरसिहपुर, सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, कटनी, खंडवा, खरगोन, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, मंडला, सिगरौली, रीवा और सतना जिलों में अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश के साथ शेष प्रदेश में अनेक स्थानों पर हलकी से माध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

वहीं आगामी 24 घंटों के दौरान भोपाल में हलकी से माध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा। भोपाल का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 एवं 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास तथा हवा की औसत गति 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

Next Story