सतना

अब हर रविवार रीवा से इस स्टेशन के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रैन, सफल हुई तो होगी नियमित

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:31 AM IST
अब हर रविवार रीवा से इस स्टेशन के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रैन, सफल हुई तो होगी नियमित
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। गुजरात के बड़ोदरा से रीवा के लिए 27 अक्टूबर से साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 09103 सुपरफास्ट महामना ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बड़ोदरा से चलकर रीवा आयेगी और फिर 28 अक्टूबर को रीवा से बड़ोदरा के लिए जायेगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने सोमवार को इस बाबत सूचना जारी कर दी है।

सूचना के मुताबिक आगामी 18 नवबर तक यह ट्रेन रीवा से प्रत्येक रविवार शाम साढ़े 6 बजे बड़ोदरा को रवाना होगी, जो सोमवार को अपराह्न 3.50 बजे बड़ोदरा पहुंचेगी। रीवा-बड़ोदरा 1255 किलोमीटर का सफर यह ट्रेन तकरीबन 22 घंटे में पूरा करेगी।

गौरतलब है कि अभी रीवा स्टेशन से 9 ट्रेनें चल रही हैं। इसके अलावा दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भोपाल जा रही हैं। रेल प्रशासन ने बड़ोदरा के लिए उक्त ट्रेन पहले भी दौड़ाई थी। गत 14 अप्रैल से 24 जून तक महामना ट्रेन साप्ताहिक चल चुकी है। तब रेल प्रशासन को इस ट्रेन से पर्याप्त राजस्व मिला। इसी कारण पमरे ने अब त्यौहार के समय फिर से उक्त ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में रेल प्रशासन बड़ोदरा ट्रेन को रीवा से नियमित चलाने की सहमति दे सकता है।


Next Story