
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सागर
- /
- अटल जी के नाम पर होगा...
अटल जी के नाम पर होगा हबीबगंज स्टेशन, रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नाम बदलने की भी मांग

भोपाल/रीवा/विदिशा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। पूरा देश अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पूरे राष्ट्र की आंखे नम हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अटल जी को श्रद्धांजलि के रूप में कई घोषणाएं की हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा मेडिकल कॉलेज का नाम अब भारतीय जनता पार्टी के शिखरपुरुष अटल जी के नाम पर होगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर वाजपेयी जी के नाम पर करने की बात कही। सीएम ने कहा, मैं रेल मंत्री से बात करूंगा कि भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम अटल जी के नाम पर कर दिया जाए।
रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का नाम बदलने की भी मांग
वहीँ अब रीवा में बन रहे सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के नाम को भी पूर्व प्रधानमन्त्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम किए जाने की मांग की जा रही है. मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस तेज हो गई है. बता दें सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य जोरों पर है, जो कुछ ही माह में अपनी सेवाएं देने लगेगा।





