सागर

सजा सुनते ही फिल्मी स्टाइल में कोर्ट से भागा POCSO एक्ट का दोषी, पुलिस वाले देखते रह गए

सजा सुनते ही फिल्मी स्टाइल में कोर्ट से भागा POCSO एक्ट का दोषी, पुलिस वाले देखते रह गए
x
मध्य प्रदेश के सागर में पॉक्सो एक्ट का एक दोषी सजा सुनते ही कठघरे से भाग निकला. उसने कोर्ट मुंशी को धक्का दिया और फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सागर में POCSO एक्ट का दोषी कोर्ट से भागा: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिस तरह फिल्मों में अभिनेता अमिताभ बच्चन कोर्ट से भाग निकलते हैं, ठीक उसी तरह बंडा न्यायालय में शुक्रवार शाम को एक दोषी सजा सुनते ही कठघरे से फरार हो गया. यह आरोपी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाया गया था. आरोपी इतनी तेजी से भागा कि वहां मौजूद कोर्ट मुंशी और पुलिस वाले उसे देखते रह गए. जब तक कोर्ट का स्टाफ और पुलिस वालों को होश आया, तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया.

मुंशी को धक्का देकर हुआ फरार

बंडा सिविल कोर्ट में पदस्थ क्रिमिनल रीडर एडवोकेट सरमन सिंह ठाकुर ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे जैसे ही न्यायाधीश ने आरोपी को सजा सुनाई, वैसे ही कठघरे में खड़ा आरोपी जीतेंद्र यादव ने पास ही खड़े मुंशी को धक्का दिया और भाग निकला. यह सब इतनी जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

फरार हुए आरोपी की पहचान जीतेंद्र पिता हाकम सिंह यादव (निवासी ग्राम सेमरा रामचंद्र) के रूप में हुई है. कोर्ट ने उसे भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (छेड़छाड़), 452 (घर में घुसकर हमला) और पाक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 07/08 के तहत दोषी ठहराया था. यह मामला एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का था, जिसकी सुनवाई विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट में हो रही थी.

पुलिस ने दर्ज किया नया मामला, तलाश हुई तेज

आरोपी के कोर्ट से भागने के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए उसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जीतेंद्र यादव की तलाश शुरू कर दी है.

Next Story