रीवा

सतना-रीवा रेलवे लाइन को लेकर आया बाद फैसला, जल्दी पढिये पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
सतना-रीवा रेलवे लाइन को लेकर आया बाद फैसला, जल्दी पढिये पूरी खबर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना. सतना-रीवा रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। सिफ 50 किलोमीटर की रेलवे लाइन में चार साल में अभी पहले चरण का काम पूरा नहीं हुआ है। जबकि डीआएम मनोज सिंह ने सितंबर में निरीक्षण के दौरान प्रथम चरण का काम फरवरी तक पूरा करने का निर्देश परियोजना अधिकारी को दिया था।

वर्ष 2015में शुरू हुआ था काम रीवा-सतना रेलवे दोहरीकरण का काम वर्ष 2015 में शुरू हुआ। 31 दिसम्बर 2019 तक इसका का पूर्ण किया जाना है, लेकिन चार साल में अभी पहले चरण में प्रथम चरण में रीवा से तुर्की एवं कैमा से सतना तक रेलवे लाइन बिछाने काम पूरा नहीं हुआ। रीवा से तुर्की तक जहां रेलवे लाइन का अर्थवर्क पूरा हो गया है पर लाइन और गिट्टी बिछाने काम शेष है। वहीं सतना से कैमा के बीच अभी भू-अधिग्रहण के कारण काम अटका हुआ है। सतना रीवा रेलमार्ग में ट्रेनों के संचालन के लिए पहले चरण काम वरीयता से फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था।

एक साल बढ़ा समय बताया जा रहा है रीवा सतना रेलवे दोहरीकरण काम 31 दिसम्बर 2019 तक पूरा होना है, लेकिन परियोजना में काम को देखते हुए रेलवे ने एक साल का समय बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद 2020 तक यह काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story