रीवा

विधायक सिरमोर दिव्यराज सिंह के मौजूदगी में खूब लगे ठहाके, लूटी वाहवाही : REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:12 AM GMT
विधायक सिरमोर दिव्यराज सिंह के मौजूदगी में खूब लगे ठहाके, लूटी वाहवाही : REWA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
REWA : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोल में मां सरस्वती जी का पूजन,वार्षिकोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिरमोर दिव्यराज सिंह एवं समाजसेवी, लेखक इंजी. राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने मां सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित भोला प्रसाद मिश्र सेवानिवृत्त शिक्षक ने की ।
मंचासीन अतिथियों का कवियों का वाणी एवं माल्यार्पण के द्वारा स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक जीपी सोनी ने किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लेखक इंजी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भारतीय शिक्षा दर्शन में 'विद्या ददाति विनयम' विद्या से विनय,विनय से पात्रता और पात्रता से धन प्राप्ति का उल्लेख है। परंतु वितरित शिक्षा व्यवस्था में विनय और पात्रता गौण हो गए तथा सीधा संबंध हो गया धन से और 'विद्या ददाति धनयम' हो गया ।विद्या विनय से मिलती है अधिकार से नही। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के अधिमान्य पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सायं 7:00 बजे से कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ।और सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सभी कवियों का माल्यार्पण कर बैच लगाकर स्वागत किया।कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से कवि डॉक्टर राजकुमार शर्मा राज, आशीष तिवारी निर्मल लालगांव,अमित शुक्ला उमेश मिश्रा लखन,क्रांति पांडे,उमाकांत अपरिचित ,डॉ आरती तिवारी ,भूपधर द्विवेदी अलबेला,अजय पांडेय अलंकृत पांडे ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में शिवकुमार मिश्र प्राचार्य मझियार बेटा सिंह रोशन लाल पांडेय रामाश्रय पांडे काशी प्रसाद पांडे राम संतोष पांडे कपिल देव मिश्रा रामरथी मिश्र वीरभान सिंह राजेंद्र द्विवेदी विजय शर्मा राजेंद्र सिंह चंद्रमणि ओझा मुकेश पांडे गणेश प्रसाद मिश्र बद्री प्रसाद शर्मा मालती सिंह आर एस विश्वकर्मा देवेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह इंद्रजीत सिंगरोल शिवकुमार मिश्र रविनंदन साकेत नंदलाल साकेत कुसुम रावत करुणा सिंह जनार्दन दुबे अंबिका प्रसाद द्विवेदी रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी रामभाई मिश्र नंद कुमार शुक्ला रामबरन मिश्र श्याम कुमार मिश्र राम चरित सिंह कृष्ण कांत मिश्र शिवपाल सिंह छोटाकी साकेत प्रवेश कोल गोविंद प्रसाद तिवारी एड श्रवण सिंगरोल राज बहोरन द्विवेदी देव शरण प्रजापति राम प्रयनन मिस्र महेंद्र कुमार पांडे निलेश कचेर संतोष कचेर नंदलाल कोल पुलिस स्टाफ सिरमौर लीलाधर द्विवेदी लल्लू नामदेव कुसुम कली रावत ग्राम डोल के समीपस्थ एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों ने देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन का आनंद लिया।
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story