रीवा

लू लगने से युवक की मौत, डॉक्टर ने जो किया चौका देगा। REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
लू लगने से युवक की मौत, डॉक्टर ने जो किया चौका देगा। REWA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। जिले में लू लगने से एक युवक की मौत होने की खबर प्रकाश में आई है। जिसमें डॉटरों पर लापरवाही करने का भी आरोप लगाया गया है। हालांकि इस मामले में डॉटरों का कहना है कि युवक की मौत लू लगने से नहीं, अन्य कारणों से हुई है। वहीं परिजनों ने का कहना है कि युवक को डॉटर के पास ले जाया गया था, लेकिन डॉटर ने समुचित इलाज करने की बजाय महज बोतल चढ़ाकर छुट्टी दे दी थी। जानकारी के अनुसार मऊगंज जनपद अंतर्गत घुरेहटा निवासी 26 वर्षीय मोहित दुबे पिता चिंतामणि दुबे की 28 मई को अचानक तबियत खराब हो गई। रात में उसे उल्टियां होनी शुरू हो गईं। ऐसे में उसे 29 मई की सुबह मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉटरों ने उसे ड्रिप लगाई व उपचार प्रारंभ कर दिया। बताते हैं कि उपचार के दौरान युवक की हालत में सुधार होते देख डॉटरों ने उसकी छुट्टी कर दी और घर आते ही उसकी तबियत फिर बिगड़ गई।

आनन-फानन में उसे फिर मऊगंज अस्पतल लाया गया, जहां उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत पर उसके परिवारजनों का कहना है कि युवक को लू लग गई थी, जिससे वह उल्टियां करने लगा था। जिसे मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉटरों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही की जिसके चलते उस युवक की मौत हो गई।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story