रीवा

रीवा से नागपुर चलने वाली ट्रेन को लेकर बड़ा फैसला, पढ़िये पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
रीवा से नागपुर चलने वाली ट्रेन को लेकर बड़ा फैसला, पढ़िये पूरी खबर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जबलपुर. पमरे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत रीवा से नागपुर-रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन को अब एलएचबी कोच से चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 22136/22135 रीवा-नागपुर-रीवा एक्सप्रेस आगामी 26 सितम्बर 2018 से एलएचबी कोच से चलेंगी. यह गाड़ी 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटरकार सहित 22 एलएचबी कोचों के साथ चलेंगी. इस गाड़ी में एबी-1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के स्थान पर अब एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी केअलग-अलग कोच लगाये जायेंगे. जिन यात्रियों की एबी-1 कोच में बुकिंग हो चुकी है, उन यात्रियों के मोबाईल पर एसएमएस द्वारा नये कोच की जानकारी भेजी जा रही है.

चिरमिरी-मुड़वारा पैसिंजर अब कटनी स्टेशन से चलेगी

पमरे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 51606 चिरमिरी-कटनी मुड़वारा पैसेन्जर के समय एवं गंतव्य स्टेशन (टर्मिनल स्टेशन) में भी बदलाव किया गया है. अब यह गाड़ी दिनांक 26 सितम्बर 2018 से कटनी मुडवारा के बजाय कटनी जंक्शन तक जायेगी. संशोधित समयानुसार यह गाड़ी चिरमिरी स्टेशन से 03:15 बजे रवाना होकर 11:40 बजे कटनी पहुंचेगी. चिरमिरी से नई कटनी जंक्शन तक समय-सारणी पूर्ववत रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 51602 कटनी मुडवारा-बीना पैसेन्जर दिनांक 26 सितम्बर 2018 से कटनी स्टेशन से प्रारम्भ होगी. इस गाड़ी के सलैया से बीना स्टेशन तक के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story