रीवा

रीवा शहर में अमहिया पुलिस थाना का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ, देवतालाब के तहसील भवन का भूमि पूजन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
रीवा शहर में अमहिया पुलिस थाना का प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ, देवतालाब के तहसील भवन का भूमि पूजन
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने आज रीवा शहर में नवीन पुलिस थाना का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटकर शहर के 7वें अमहिया पुलिस थाना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल, कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव, आईजी चंचल शेखर, डीआईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, जिला पंचायत के सीईओ अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने अमहिया पुलिस थाना के शुभारंभ के उपरांत आंगतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर किये तथा थाना भवन व परिसर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवीन थाना के शुभारंभ से शहर में आपराधिक गतिविधियों में कमी आयेगी तथा आमजन को सुगमता से न्याय मिल सकेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवीन थाना के खुल जाने से शहर के सिविल लाइंस सहित अन्य पुलिस थानों में अपराध के बढ़ते दबाव में कमी आयेगी और शहर की बढ़ती आबादी को सुगमता से न्याय मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि नवीन अमहिया थाना के अंतर्गत सिविल लाइन, हेडगेवार नगर, जानटावर, मानस भवन, बधान मोहल्ला, नरेन्द्र नगर, विकास कालोनी, दीप काम्पलेक्स, कला मंदिर, प्रकाश चौक, मुरलीधर कालोनी, सुभाष चौक, सिरमौर चौराहा, मुन्नू डेयरी अमहिया, पीली कोठी, छोटी दरगाह, क्षीर सागर काम्पलेक्स, अंगूरी बिड्डल्डग, दैनिक जागरण मोड़, बड़ा पोस्ट ऑफिस, पी.के. स्कूल के पीछे, बाल भारती स्कूल, फैजुल्ला धर्मशाला, बड़ी दरगाह, अर्जुन नगर, शास्त्री नगर, एमपीईबी, गल्ला मंडी, रिफ्यूजी कालोनी, एसजीएमएच कैम्पस, अस्पताल चौक, डॉक्टर कालोनी, धोबिया टंकी, कमसरियत मोहल्ला, अनाथालय, गुढ़ चौक, नेहरू बस्ती, पुलिस लाइन कालोनी, जेल, जेल कालोनी, व्यंकट बटालियन, द्वारिका नगर, पीटीएस चौराहा, पीटीएस कैम्पस, पुलिस लाइन कैम्पस, न्यू पुलिस लाइन कालोनी, ललपा, पोखरी टोला, श्रवण कुमारी स्कूल का क्षेत्र आयेगा। इस थाने में एक उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 4 प्रधान आरक्षक एवं 17 आरक्षक सहित 29 का बल स्वीकृत किया गया है। इस अवसर पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, समाजसेवी गुरमीत मंगू, त्रियुगी नारायण शुक्ला, कविता पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय जन उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री ने किया तहसील कार्यालय देवतालाब के भवन का भूमि पूजन मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने ग्राम लौर में तहसील कार्यालय देवतालाब के भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

प्रभारी मंत्री घनघोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप आज यहां भूमिपूजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की अवधारणा के तहत यहां तहसील भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। अब लोगों को विभिन्न राजस्व कार्यों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आम जनमानस को इस तहसील से काफी सुविधा होगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी कमलनाथ विकास की अवधारणा को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में सरकार ने 365 दिन में 365 वचन पूर्ण किये हैं। उन्होंने कहा कि अपने वचन पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ एक-एक वचन को पूरा करने पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने किसानों के हित में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 2 लाख तक के कर्जा माफ करने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने वंचित वर्ग को ध्यान में रखकर कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि 28 हजार 500 रूपये से बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी गई है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सोच साफ-सुथरी और ईमानदारी की है। वे जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। झूठे वायदे करना उनकी कार्यशैली में नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहितैषी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रशासनिक अमले को शासन की योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की भावना के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में कलेक्टर भी बसंत कुर्रे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तहसील भवन की बड़ी सौगात आप सभी को मिल रही है। इस भवन का निर्माण 85 लाख रूपये की लागत से होगा।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विद्यावती पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और क्षेत्र की समस्याओं का मांग पत्र प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत, रीवा शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू, पूर्व सांसद देवराज पटेल, पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्र, बबिता साकेत, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, एसडीएम माला त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story