रीवा

रीवा : रमागोविंद काम्प्लेक्स में प्रशासन का छापा....

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:10 AM GMT
रीवा : रमागोविंद काम्प्लेक्स में प्रशासन का छापा....
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। रीवा जिले में रमागोविंद कापलेस में जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम की गई छापामार कार्रवाई में दो कियोस्क सेंटरों अनाधिकृत रूप से संचालित आधार मशीने जत की गई। मशीनें सतना जिले के सज्जनपुर व कोठी में स्थित बैंकों को इश्यू की गई थी। जिनका उपयोग रमागोविंद पैलेस में किया जाकर मनमनी लूट की जा रही थी। ज्ञात हो कि मेसर्स कैपिटल इन्फोलाइन व महामृत्युंजय इंटरप्राईजेज द्वारा अवैध रूप से आधार का संचालन किया जा रहा था और आम जनता से खुलेआम लूट किये जाने का खेल काफी दिनों से रमागोविंद्र पैलेस में चल रहा था।

जिसकी शिकायत कलेटर रीवा से की गई थी। जिस पर कलेटर रीवा ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने एसडीएम हुजूर फरहीन खान को तत्काल कार्यवाही निर्देश दिए गए। गुरुवार शाम एसडीएम फरहीन खान द्वारा एक दल गठित कर अवैध आधार सेंटरों पर कार्यवाही करवाई गई। दल में शामिल नायब तहसीलदार यतीश शुला, सहायक ई गवर्नेस प्रबंधक अमित पाण्डेय, आरक्षक जितेन्द्र सेन एवं अन्य पुलिस बल के साथ रमागोविंद पैलेस एवं तानसेन कापलेस में छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें मेसर्स कैपिटल इन्फोलाइन और महामृत्युंजय इण्टरप्राईजेज में एक-एक अवैध आधार मशीन कार्य करते हुए पकड़ी गई तथा संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुये जत कर लिया गया। उत पकड़ी गई मशीनों का रजिस्टेशन अलग-अलग संस्था के नाम पर पाया गया। जिसमें से मेसर्स कैपिटल इन्फोलाइन द्वारा रमागोविंद में संचालित मशीन का रजिस्ट्रेशन एमपीएसईडीसी भोपाल है और आधार सुपरवाईजर उदय शर्मा है। उत मशीन ग्राम पंचायत कोठी में संचालित करने की अनुमति प्राप्त है। इसी प्रकार महामृत्यंजय इंटरप्राईजेज में संचालित आधार मशीन का रजिस्ट्रेशन मध्यांचल ग्रामीण बैंक है जिसका आधार सुपरवाईजर भूपेन्द्र मिश्रा है एवं उत मशीन का संचालन सज्जनपुर जिला सतना में संचालित होना बताया गया है। संबंधित सुपरवाइजरों के खिलाफ भी हो कार्रवाई : यूआईडीआई के नवीन नियम के अनुसार किसी भी आधार मशीन का संचालन मात्र शासकीय संस्थाओं व भवनों किया जाना ही प्रावधानित किया गया है। इन दो कियोस्क सेंटरों को अवैधानिक रूप निजी पैलेसों में संचालित करने के लिए मशीन देने व लोगों से किए गए लाखों की लूट केलिए संबंधित सुपरवाइजरों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story