रीवा

रीवा: यहाँ पढ़ें आज के 'सरकारी समाचार'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
रीवा: यहाँ पढ़ें आज के सरकारी समाचार
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

शांतिपूर्ण व व्यवस्थित मतदान में सेक्टर ऑफीसर की भूमिका महत्वपूर्ण - उप जिला निर्वाचन अधिकारी

सिरमौर एवं सेमरिया के सेक्टर अधिकारियों को दिया गया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण

रीवा 03 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष स्वतंत्र निर्वाचन के उद्देश्य से नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हुआ। प्रथम दिवस सिरमौर सेमरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दो पालियों में ईवीएम एवं वीवीपैट का हैण्ड्स आन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित बारीकियों की भी सेक्टर अधिकारियों को जानकारी दी गई।

कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्थित मतदान में सेक्टर ऑफीसर की भूमिका महत्वपूर्ण है। आदर्श आचरण संहिता का पालन कराते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष निर्वाचन में वह अपनी भागीदारी का निर्वहन करें। क्षेत्र का रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का आंकलन किये जाने के निर्देश प्रशिक्षण में सबंधितों को दिये गये।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्रान्र्तगत आने वाले मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल नम्बर से सतत् संपर्क में रहेंगे त्रुटि रहित मतदान में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण में बताये गये निर्देशों को गहनता से सुनें नोट करें ताकि आगे दिक्कत हो। जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि .व्ही.एम की कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट सहित व्ही.व्ही.पैट के संबंध में प्रशिक्षण को गहनता से लें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका निराकरण कर सकें। सेक्टर अधिकारी स्वयं भी ईवीएम वीवीपैट के संचालन में पूर्णत: दक्ष रहें ताकि कहीं भी मतदान में व्यवधान पैदा हो। प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से सेक्टर अधिकारियों को अवगत कराया गया।

मास्टर ट्रेनर डॉ. अमरजीत सिंह द्वारा पावर प्वांइट के माध्यम से सेक्टर ऑफीसरों को विस्तार से निर्वाचन प्रक्रिया एवं दिशा निर्देशों का प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम एवं वीवीपैट को संलग्न करने सहित अन्य प्रक्रियाओं के वीडियो का भी प्रशिक्षण में प्रस्तुतीकरण किया गया। ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन कर सेक्टर ऑफीसर को इसके संचालन आदि की जानकारी दी गयी। सेक्टर अधिकारियों ने ईवीएम एवं वीवीपैट की सीलिंग सहित संचालन की अन्य प्रक्रियाओं को स्वयं करके देखा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल एवं फैज मोइन सिद्दीकी उपस्थित थे।


देवतालाब एवं मऊगंज के सेक्टर अधिकारियों का ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण आज

रीवा 03 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये विधानसभावार नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन संबंधी प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में दिया जा रहा है। आज 4 अप्रैल को प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक देवतालाब एवं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मऊगंज के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण के समय अपने दो फोटो भी लाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि उनके प्रवेश पत्र बनाये जा सकें।


मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन 8 अप्रैल को

रीवा 03 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 8 अप्रैल को विशाल मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की जायेगी। यह रैली टीआरएस कालेज मैदान से प्रात: 8 बजे रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पद्मधर पार्क में समाप्त होगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी हरि सिंह मीणा ने कहा है कि विभागीय अधिकारियों स्वयं सेवी संगठनों की मतदाता जागरूकता रैली में सहभागिता का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करना है आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम समावेशी निर्वाचन की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जा रही हैं। कोई भी मतदाता मतदान से वंचित रहे इसलिये लोगों को जागरूक करने की कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली मतदाता जागरूकता रैली में सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी टीआरएस मैदान में प्रात: 7.30 बजे अनिवार्यत: उपस्थित रहें तथा स्वयं सेवी संगठन भी मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागी बनें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि रैली में 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं, स्वसहायता समूहों के सदस्य, शौर्या दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आजीविका मिशन समूह के सदस्य, होमगार्ड, पुलिस जवान आदि अपनी सहभागिता सुनिश्चित करायेंगे। रैली का समापन प्रात: 9.30 बजे पद्मधर पार्क में होगा जहां उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी जायेगी। मतदाता रैली में दिव्यांगजन भी सुविधानुसार शामिल हो सकेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्वीप गतिविधि के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति दिवस जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं ताकि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हों।


मतदाता जागरूकता रैली में छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्रायें अपनी सहभागिता निभायें

रीवा 03 अप्रैल 2019. जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग राजेन्द्र जाटव ने अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं से आगामी 8 अप्रैल को होने वाली मतदाता जागरूकता रैली में सहभागिता निभाने की अपील की है। उन्होंने छात्रावास के अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि सभी विद्यार्थियों को रैली में भाग लेने हेतु 8 अप्रैल को प्रात: 7.30 बजे टीआरएस कालेज के मैदान में उपस्थित होना सुनिश्चित करायें।


पल्स पोलियो अभियान में 3 लाख 82 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

रीवा 03 अप्रैल 2019. विकलांगता के विरूद्ध जीवन रक्षक पोलियो टीके की दो बूंद आगामी 7 अप्रैल को जिले के 3 लाख 82 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को दवा पिलाने के लिये जिले में 2 हजार 660 पोलियो बूथ बनाये गये हैं। पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिये 5 हजार 452 वैक्सीनेटर तैनात किये गये है। सघन पल्स पोलियो अभियान 7 अप्रैल 2019 की तैयारियों को लेकर 4 अप्रैल को शहरी रीवा के समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रीवा शहरी, एपीएम सहित शहरी नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिसमें अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये शहर की समस्त आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम एवं सुपर वाइजर को दिशा निर्देश एवं जानकारियां प्रदान की जायेगी। सीएमएचओ रीवा डॉ. आरएस पाण्डेय ने बताया कि महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अंतर्विभागीय समन्वय से शत-प्रतिशत पोलियो टीकाकरण किया जायेगा और जिले के 3 लाख 82 हजार बच्चों को जीवनरक्षक पोलियो की 2 बूंद की खुराक पिलाई जाएगी।


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय, रीवा

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story