रीवा

रीवा में बेखौफ हुए बदमाश, एटीपी मशीन को तोडक़र 36 लाख उड़ाए, हड़कंप

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:10 AM GMT
रीवा में बेखौफ हुए बदमाश, एटीपी मशीन को तोडक़र 36 लाख उड़ाए, हड़कंप
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा. शहर में अमहिया पावर हाउस में बेखौफ बदमाश एटीपी मशीन को तोडक़र लाकर में रखे लाखों रुपए कैश लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना से अमहिया पावर हाउस परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानीबन की और बदमाशों की तलाश में जुटी है। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के शहर संभाग कार्यालय में बदमाशों के इस घटना से शहर में सनाका खिंचा हुआ है।

शहर में गल्लामंडी स्थित एमपीइबी कार्यालय मेंबदमाशों ने बिल वसूली कक्ष को बदमाशों ने निशाना बनाया है। यहां बिल वसूली करने वाले कर्मचारी जयप्रकाश तिवारी निवासी खैर थाना बैकुंठपुर व अखिलेश द्विवेदी रविवार की रात करीब आठ बजे कार्यालय बंद करके घर चले गये थे। देर रात बदमाशों ने कार्यालय को निशाना बनाया है। बिल जमा कक्ष का ताला तोडक़र चोर अंदर घुस गए। अंदर दो काऊंटर में एटीपी मशीन रखी हुई थी। बदमाशों ने दोनों मशीनों का लाकर तोड़ दिया। इन मशीनों में करीब 36.82 लाख रुपए रखे हुए थे। बदमाश सारा पैसा बैग में भरकर उसे लेकर फरार हो गए। इतनी सफाई से बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जैसे ही कर्मचारी कार्यालय खोलने आए तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो एटीपी मशीन का लाकर टूटा था और उसमें रखे नगद रुपए गायब थे। घटना से पूरे कार्यालय में सनाका खिंच गया। कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड वीरेन्द्र पटेल की मदद से घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्र किये। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने खुद विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के भी होश उड़ा दिए है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story