रीवा

रीवा में जल्द बनेगा नया कन्या महाविद्यालय, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विकास के इन कार्यो में लगाई मुहर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
रीवा में जल्द बनेगा नया कन्या महाविद्यालय, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने विकास के इन कार्यो में लगाई मुहर
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल/रीवा// : उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने आज शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में करीब 839 लाख लागत के छात्रावास भवन और ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। लोकार्पित छात्रावास 150 सीटर है और ऑडिटोरियम का निर्माण 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कराया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं से सीधी बातचीत की। उन्होंने छात्राओं की माँग पर रीवा में एक और कन्या महाविद्यालय स्थापित किये जाने की घोषणा की। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रशासकीय अधिकारी को निर्देश दिये कि नवीन कन्या महाविद्यालय की स्थापना के लिये भूमि का चयन यथाशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि रीवा शहर में पुलिस, सेना, एनसीसी आदि क्षेत्रों में प्रवेश की इच्छुक छात्राओं के लिये ट्रेनिंग-सेंटर और मार्गदर्शन केन्द्र खोला जाए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बेटियाँ ज्यादा जिम्मेदारियाँ निभाती हैं। इसलिये उन्हें आगे बढ़ने के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना जरूरी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपेक्षा की कि छात्राएँ पढ़ाई और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रौशन करेंगी। उन्होंने उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर ही कठिन से कठिन चुनौती का आसानी से सामना किया जा सकता है। लक्ष्य को हासिल करने के लिये एकाग्रता, तन्मयता और परिश्रम आवश्यक है।

खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने जिला खेल परिसर में निर्माणाधीन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के अधिकारियों से निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर खेल संघों के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों से चर्चा की और उन्हें आश्वस्त किया कि खेलों के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल भी साथ थे। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा और विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विधायक कुणाल चौधरी, त्रियुगी नारायण शुक्ल, सिद्धार्थ तिवारी, ममता नरेन्द्र सिंह और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story