रीवा

रीवा में आये 3 अफगानी नागरिक, जानिये ऐसा क्या हुआ की मच गई हलचल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
रीवा में आये 3 अफगानी नागरिक, जानिये ऐसा क्या हुआ की मच गई हलचल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा. विदेशियों के रुकने की सूचना छुपाना होटल संचालक को महंगा पड़ गया। होटल संचालक सहित दो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कार्रवाई से शहर के होटल व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाने के आशीष होटल में 13 मार्च को तीन अफगानी नागरिक आए हुए थे जो होटल में रुके थे। होटल संचालक द्वारा विदेशी नागरिकों के रुकने से जुड़ी सूचना न तो पुलिस को दी और न ही ऑनलाइन सी-फॉर्म भरा गया। तीनों लोग होटल में रुके और उनकी एंट्री भी होटल के रजिस्टर में थी, लेकिन इसकी सूचना होटल संचालक ने किसी को नहीं दी थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया जिसमें शिकायत सही निकली। जांच के बाद पुलिस ने होटल संचालक रोहित ठारवानी व मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद तिवारी के खिलाफ धारा 188, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 7,14 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई से होटल संचालकों में खलबली मची हुई है। तीनों अफगानी नागरिक किस काम से रीवा आये थे और तीन दिन तक रीवा में घूमकर क्या-क्या किया है इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं है। होटल संचालकों की यह लापरवाही किसी भी दिन बड़ी घटना का कारण बन सकती है।

सभी बाहरी व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें

एसपी आबिद खान ने शहर के सभी होटल, लाज संचालकों को उनके यहां रुकने वाले लोगों की नियमित जानकारी थाने को देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विदेशियों के आने पर उसकी नियमानुसार जानकारी सभी विभागों को देने को कहा है। इसके साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। नियम का पालन न करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह है नियम

जब भी किसी होटल, लाज या निजी परिसर में किसी विदेशी का आगमन होता है तो इसकी सूचना होटल संचालक को विदेशी नागरिक ऑनलाइन सी-फॉर्म 24 घंटे के अंदर भरना होता है। वहीं इसकी सूचना संबंधित थाने व एसपी कार्यालय में स्थित एफआरओ सिस्टम को देनी होती है, जो होटल संचालक द्वारा नहीं दी गई। कलेक्टर ने भी 10 मार्च को जारी अपने आदेश में सभी होटल, लाज संचालकों को बाहरी व्यक्तियों के आगमन की जानकारी थाने को देने के निर्देश दिये थे, जिसका भी उल्लंघन किया गया है।

ऐसे सामने आया मामला

तीन अफगानी नागरिक 16 मार्च को शहर में घूम रहे थे, जिनको देखकर कुछ लोगों ने एसपी को फोन किया था। एसपी ने सिविल लाइन पुलिस को भेजकर तस्दीक कराई। तीनों अफगानी नागरिकों के दस्तावेज चेक किए गए और उनके बयान के आधार पर पुलिस होटल में पहुंची, जहां उनका एंट्री रजिस्टर में उल्लेख था। इसके बाद तीनों अफगानी नागरिक होटल से चले गए जिनको होटल संचालक नहीं रोका। बाद में तीनों नागरिकों को रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस ने पकड़ा, लेकिन उनके सारे दस्तावेज सही होने से छोडऩा पड़ा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story