रीवा

रीवा में 175 करोड़ की लागत से बिछेगी LPG CONNECTION PIPE LINE, आज सांसद एवं पूर्व मंत्री करेंगे वितरण का शुभारंभ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा में 175 करोड़ की लागत से बिछेगी LPG CONNECTION PIPE LINE, आज सांसद एवं पूर्व मंत्री करेंगे वितरण का शुभारंभ
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। रीवा जिले में पाइप लाइन के द्वारा उपभोक्ताओं को घरेलू उपयोग की गैस की सप्लाई के साथ इण्डस्ट्रीज आटो मोबाइल्स और व्यवसायिक उपयोग हेतु गैस सप्लाई का भूमि पूजन समारोह आज 6 जून को सायं 5 बजे लैण्ड मार्क होटल रीवा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुला, सांसद जर्नादन मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेगें।

भाजपा संभागीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र शुक्ला ने बताया कि रीवा जिले को मोदी सरकार द्वारा बड़ी उपलब्धि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री विधायक राजेन्द्र शुला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रीवा जिले के लिए यह बड़ी सौगात है। आने वाले दिनों में रीवा जिला आर्थिक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा। रीवा जिले में पाइप लाइन के माध्यम से गैस सप्लाई के साथ ही आटोमोबाइल्स के लिए गैस स्टेशन खुलने के साथ ही पूरे जिले के अन्दर उद्योगिक उपयोग एवं व्यवसायिक उपयोग के लिए भी गैस की उपलब्धता पाइप लाइन से की जायेगी।

तीन फेज में पूरा होगा कार्य यह प्रोजेट 175 करोड़ रुपये का है जो तीन फेज में पूरा किया जायेगा। 2022 तक रीवा नगर निगम में घर-घर पाइप लाइन से गैस सप्लाई का कार्य पूर्ण किया जायेगा। दूसरे फेज के तहत तहसील मुख्यालयों में और तीसरे फेज में जिले के छोटे-छोटे कस्बों में घर-घर पाइप लाइन से गैस सप्लाई दी जायेगी। इस प्रोजेट के तहत जो भी आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा वह 2021 तक पूर्ण किया जायेगा। रीवा सांसद जर्नादन मिश्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित इस प्रोजेट से जुड़े सभी जनों का आभार ज्ञापित किया है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story