रीवा

रीवा महाराज एवं कांग्रेस नेता PUSHPRAJ SINGH ने बताया ऐसे बढ़ेगा रीवा में रोजगार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
रीवा महाराज एवं कांग्रेस नेता PUSHPRAJ SINGH ने बताया ऐसे बढ़ेगा रीवा में रोजगार
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। मध्यप्रदेश में हो रहे लगातार बाघों की मौत पर कांग्रेस नेता पुष्पराज ङ्क्षसह ने वन विभाग एवं वाइल्ड लाइन पॉलिसी पर सवालिया निशान लगाया है। राजनिवास में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा है कि वन संरक्षण के लिये शासन ने जो पॉलिसी बनाई है, उसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। साथ ही पॉलिसी के अनुरूप विभागीय अमले को काम करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि वाइल्ड लाइन टूरिज्म को बढ़ावा देने से बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और प्रशासनिक अमले को रणनीति बनाई जानी चाहिये। जंगली क्षेत्र के समीप रहने वाले आदिवासी समाज एवं प्रशासनिक अमले के बीच एक सामंजस्य और जागरूकता लाएं। साथ ही जंगल की सुरक्षा और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिये अपना मुखबिर तंत्र मजबूत करना होगा। उनसे फं्रेडशिप बनानी होगी। तब जाकर हम अपने बाघों एवं अन्य जंगली जानवरों की सुरक्षा कर पाएंगे। उन्होने वन परिक्षेत्र बढ़ाने पर जोर देते हुये कहा कि जंगल एरिया बढ़ाये जाने चाहिये। इससे बाघों को विचरण करने के लिये पर्याप्त जगह मिल सकेगी। वहीं वन क्षेत्र में जल संकट को दूर करने की बात भी कही, जिसके कारण जंगली जानवर वन क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं, जहां उन्हें मार दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मुयमंत्री कमलनाथ इसके पहले वन पर्यावरण मंत्री केन्द्र सरकार में रहे हैं। उनको इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव भी रहा है, इसलिये उन्हें आशा है कि कांग्रेस सरकार इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य करेगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story