रीवा

रीवा: महज एक मोबाइल फ़ोन के लिए युवक ने उठा लिया ऐसा कदम कि परिजनों के नहीं रुक रहें आँसू

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा: महज एक मोबाइल फ़ोन के लिए युवक ने उठा लिया ऐसा कदम कि परिजनों के नहीं रुक रहें आँसू
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जनेह थाने के चौखड़ा दतूपुर गांव में कट्टे से फायर कर की आत्महत्या, मां से मोबाइल के लिए मांगे थे चार हजार रुपए

रीवा। कनपट्टी मेंं कट्टे से फायर कर युवक ने शुक्रवार की रात आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंचा हुआ है। युवक को मां ने मोबाइल खरीदने के लिए रुपए देने से इंकार कर दिया था जिस पर उसने यह कदम उठाया है। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना जनेह थाने के चौखड़ा दतूपुर गांव में हुई। सुधाकर सिंह 20 वर्ष ने शुक्रवार की रात करीब दस बजे अपनी मां से मोबाइल खरीदने के लिए चार हजार रुपए मांगे थे। मां ने बाद में रुपए देने की बात कही जिससे नाराज युवक बिस्तर से उठा और कमरे के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।

दरवाजा बंद करके उठाया कदम युवक द्वारा अचानक उठाए गए इस कदम से परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। युवक ने कमरे के अंदर कट्टे से कनपटी में फायर कर दिया। गोली उसके सिर को चीरते हुए निकल गई। परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ था। देर रात गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटनास्थल को सुरक्षित करवा दिया। शनिवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवक के इस कदम से पूरा परिवार सकते में है। उन्होंने सपने में भी कल्पना नहीं की थी कि मोबाइल के लिए युवक इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

यह भी पढ़ें : APS UNIVERSITY के कर्मचारी की गला घोंटकर हत्या, शव मिलने के बाद फैली सनसनी

सप्ताह भर पूर्व आया था युवक उक्त युवक बाहर काम करता था और सप्ताह भर पूर्व ही वापस अपने गांव आया हुआ था। उसने रात में मां से मोबाइल खरीदने के लिए चार हजार रुपए मांगे थे। मां ने पैसा न होने की जानकारी देते हुए रुपए देने से इंकार कर दिया। इस बात से युवक नाराज हो गया और उसने यह कदम उठा लिया। युवक को बहन रुपए देने के लिए तैयार थी।

घटना की जांच जारी युवक ने कट्टे से फायर करके आत्महत्या की है। घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया गया है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्यिा मोबाइल के लिए रुपए न मिलने से नाराज होकर आत्महत्या की बात सामने आई है। आरएस सिंह, थाना प्रभारी जनेह

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story