रीवा

रीवा: मतदाता जागरुकता पर जोर, कलेक्टर की उपस्थिति में मेगा मानव श्रृंखला आयोजित, ली गई शपथ

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:01 AM GMT
रीवा: मतदाता जागरुकता पर जोर, कलेक्टर की उपस्थिति में मेगा मानव श्रृंखला आयोजित, ली गई शपथ
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक 1 के मैदान परिसर में कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक की उपस्थिति में मेगा मानव श्रृंखला आयोजित की गई। कलेक्टर नायक ने एक साथ पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, स्वसहायता समूह के सदस्यों, शौर्या दल, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका मिशन समूह के सदस्य, जन अभियान परिषद के सदस्यों तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने तथा अपने परिवार एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता अभियान के लोगो प्रयास की रंगोली तैयार की गई।

उन्होंने बताया कि प्रयास लोगो का अर्थ है रीवा का अभिमान स्वतंत्र, समावेशी, सुगम मतदान। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इला तिवारी, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, स्वीप के नोडल अधिकारी नयन सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी, ई-गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे, पिछड़ावर्ग के सहायक संचालक सीएल सोनी, होमगार्ड की जिला कमाण्डेट श्रीमती तिवारी, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक बीपी सिंह, जन अभियान परिषद के प्रवीण पाठक, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, होमगार्ड, पुलिस जवान उपस्थित थे। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।


Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story