रीवा

रीवा : बड़े वारदात की फिराक में था शातिर बदमाश, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:57 AM GMT
रीवा : बड़े वारदात की फिराक में था शातिर बदमाश, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
रीवा । सिविल लाइन थाना अंतर्गत मोहल्ले में मुकामी पुलिस ने दबिश देकर शातिर बदमाश को कट्टा और कारतूस सहित पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस पकड़े गए युवक से कटा के संबंध में जानकारी ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये बदमाश की पहचान बांस घाट निवासी सत्यम मिश्रा पिता नंदकिशोर मिश्रा उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिसिया पूछताछ में जानकारी मिली है कि बीते शनिवार की शाम बदमाश ने मोहल्ले में ही रहने वाले एक बस कंडटर से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दौरान आरोपी ने बस कंडटर की सोने की अंगूठी भी छीन ली थी। जिसके बाद पीडि़त द्वारा मारपीट और अंगूठी छीनने की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में शनिवार की देर रात से ही थी, जिसके बाद आरोपी ने रविवार की शाम एक बार फिर बस कंडटर को जान से मारने के प्रयास में लोडेड कट्टा लेकर उसके घर पहुंचा और पीडि़त को घर से बाहर निकलने की चेतावनी देने लगा। इस दौरान पीडि़त ने आरोपी का कट्टा लहराते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया था, जिसे पुलिस अधिकारियों के मोबाइल में वायरल कर दिया। युवक द्वारा सरेराह भरी बस्ती में कट्टा लहराए जाने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आने के बाद एसपी सुशांत ससेना ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी शिवेंद्र सिंह को आरोपी को हथियार सहित पकडऩे के निर्देश दिए। आदेश पर हरकत में आयी पुलिस ने रविवार की शाम तकरीबन सात बजे घाट मोहल्ले में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। जिसके पास से तलाशी के दौरान लोडेड कट्टा भी जत कर लिया है। फिलहाल पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story