रीवा

रीवा: बच्चो ने चंदा कर गुरू दक्षिणा में दी थी शिक्षक को गाड़ी, बदमाशों की नजर पड़ी कर डाला गाड़ी का ये हाल...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
रीवा: बच्चो ने चंदा कर गुरू दक्षिणा में दी थी शिक्षक को गाड़ी, बदमाशों की नजर पड़ी कर डाला गाड़ी का ये हाल...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। दो दिन पूर्व गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की मिशाम पेश करते हुए छात्रों ने अपने गुरु को चंदा करके गाड़ी भेंट की थी लेकिन यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजर गई। घर के अंदर से बदमाश गाड़ी उठाकर ले गए और सौ मीटर दूर ले जाकर उसे जला दिया। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंचा हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना गुढ़ थाने के चंदेरी गांव की है। शिक्षक निर्भयनाथ शुक्ला पिता हनुमान प्रसाद (55) चंदेरी थाना गुढ़ ने अपनी बाइक शनिवार की रात घर के अंदर आंगन में खड़ी की थी। रात के पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। देररात बदमाश बाऊंड्री कूदकर उनके घर के अंदर दाखिल हुए। आंगन का दरवाजा खोलकर गाड़ी को बाहर ले गए। उसे घर से करीब सौ मीटर दूर ले जाकर आग लगा दी जिससे पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। बदमाश इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल गए लेकिन किसी को भनक तक नहीं लग पाई। सुबह जैसे ही पीडि़त को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। कुछ देर बाद गाड़ी जली हालत में पड़ी मिली। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताईजा रही है कि किसी ने रंजिश भुनाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।

दो दिन पहले छात्रों ने चंदा करके की थी भेंट शिक्षक को यह गाड़ी उनके शिष्यों ने भेंट की थी। दरअसल वे निजी विद्यालय के शिक्षक थे और उनके पढ़ाए कई बच्चे आज महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने गुरु दक्षिणा के रूप में यह गाड़ी उनको भेंट की थी। कई छात्रों ने मिलकर आपस में चंदा किया था और यह गाड़ी खरीदी थी। शिक्षक को यह सौगात दी थी लेकिन शायद किसी को शिक्षक की यह सुविधा रास नहीं आई।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story