रीवा

रीवा: पूरा होने वाला है इन मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य, जल्द ही फर्राटे भर पाएंगे वाहन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा: पूरा होने वाला है इन मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य, जल्द ही फर्राटे भर पाएंगे वाहन
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। एमपीआरडीसी की सड़कें अब एनएच बना रहा है। निर्माण भी तेज चल रहा है। पांच साल से बन रही बेला से सतना सड़क अब पूर्ण होने को है। बारिश खत्म होने के पहले सड़क निर्माण कंपनी पूरा कर लेगी। इतना ही नहीं, रीवा सिरमौर नेशनल हाइवे पर लोग जून के अंत तक फर्राटे भर पाएंगे। ज्ञात हो कि मप्र गवर्नमेंट ने पीडल्यूडी की इकाई एनएच को बंद कर एमपीआरडीसी को लाई थी।

एमपीआरडीसी ही अब तक बीओटी पैटर्न पर सड़कों का निर्माण करा रही थी। कुछ सालों में एमपीआरडीसी सड़क निर्माण में ऐसी पिटी की सरकार को पुराने विभाग की तरफ लौटना पड़ा है। यही वजह है कि दोबारा से एनएच डिवीजन को स्टेबिल करना पड़ा। एमपीआरडीसी जिन प्रोजेट को पूरा नहीं करवा पाई थी, अब उन्हीं सड़कों को एनएच पूरा करा रही है। कई सड़कें पूरी होने की कगार पर है। कुछ का परफार्मेंस काफी अच्छा है। समय से पहले सड़कों को पूरा करने में एनएच काफी हद तक सफल भी हुई है। इसी का नतीजा है कि रीवा से सिरमौर मार्ग को एनएच डिवीजन डेड लाइन के पहले ही पूरा करा लेगी। बारिश के पहले सड़क पर डामरीकरण कर लिया जाएगा। बारिश के बाद पुल, पुलियों का निर्माण पूरा कर उसे नवंबर तक अंतिम रूप देकर एनएचएआई को हैंडओव्हर कर दिया जाएगा।

बारिश के पहले इस मार्ग पर लोग फर्राटे भर सकेंगे। आरओबी में फंसा है पेंच बेला से सतना मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस मार्ग का निर्माण कार्य श्रीजी कंस्ट्रशन कंपनी कर रही है। कंपनी सतना बायपास तक तो सड़क बना चुकी है, लेकिन मामला रेलवे ओव्हर ब्रिज में फंसा हुआ है। इसी वजह से सज्जनपुर से सतना तक बनने वाली सड़क का काम लटका हुआ था। अब बारिश में इस मार्ग को पूरा कर लिया जाएगा, सिर्फ आरओबी का काम छोड़ दिया जाएगा। लोगों को बारिश खत्म होने तक सतना सड़क पर फर्राटे भरने का मौका मिलेगा।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story