रीवा

रीवा पुलिस को बड़ी सफलता, 13 लाख नकदी के साथ 65 किलो घातक विस्फोटक जप्त

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:05 AM GMT
रीवा पुलिस को बड़ी सफलता, 13 लाख नकदी के साथ 65 किलो घातक विस्फोटक जप्त
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था मुस्तैद की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार नजर रख रही है, जिनके द्वारा चुनाव में अशांति फैलाई जा सकती है। आचार संहिता के प्रभावी होते ही पुलिस जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों सहित आर्स व विस्फोटकों के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।

इसी कड़ी में बुधवार शाम चोरहटा थाना पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ एक युवक को गिरतार किया था, जिससे पूछताछ के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई टीम द्वारा पूरी रात अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देते हुए विस्फोटक के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अलग-अलग ठिकानों से कुल 65 किलो घातक विस्फोटक व 13 लाख 42 हजार 5 सौ रुपए कैश बरामद किया है।

इस मामले का खुलासा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम नरौरा में अवैध विस्फोटक पदार्थ की खरीदी व बिक्री की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हेतु चोरहटा थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी को निर्देशित किया गया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ नरौरा गांव में दबिश देते हुए सोनू उर्फ धीरेंद्र पटेल पिता वंशपति पटेल 24 वर्ष को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरतार किया। पकड़े गए आरोपी से की गई पूछताछ के उपरांत नरौरा गांव में ही विस्फोटक रखने वाले विजय सिंह पटेल पिता सौखी सिंह पटेल के ठिकाने पर दबिश देते हुए अवैध विस्फोटक सहित बिक्री के 10 लाख 40 हजार 500 रुपए जप्त किए गए। आरोपियों के विरुद्ध धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम 1908 वा 120 बी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सतना से लाई जाती थी खेप : रीवा में पकड़ी गई विस्फोटक की खेप सतना से लाई जानी बताई गई है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें यह विस्फोटक सतना निवासी पीयूष जैन व उसके मैनेजर संजय चौरसिया द्वारा उपलध कराई जाती थी। पुलिस ने मामले में पियूष व संजय को भी इस कारोबार का भागीदार मानते हुए अपराध पंजीबद्ध किया है, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल उक्त दोनों ही आरोपी फरार बताए गए हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story