रीवा

रीवा: निर्वाचन कार्यों के लिये सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 24 अधिकारी तैनात

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:57 AM GMT
रीवा: निर्वाचन कार्यों के लिये सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में 24 अधिकारी तैनात
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव की मतदान केन्द्रवार तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। मतदाता सूची के शुद्धीकरण तथा अद्यतन बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में बूथ लेवल आफीसर बीएलओ द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की निगरानी तथा समन्वय के लिये अधिकारी एवं उनके सहायक तैनात किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर के लिये 24 अधिकारी तैनात किये हैं। प्रत्येक अधिकारी को दस-दस मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन्हें मतदाता सूची अद्यतन करने, दावे आपत्तियों के निराकरण, तथा मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में मौके पर भ्रमण कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार पर्यवेक्षण के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक एक से दस तक सहायक यंत्री गिरीश कांबले, मतदान केन्द्र क्रं. 11 से 20 तक सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर चन्द्रसेन सिंह, मतदान केन्द्र क्रं. 21 से 31 तक सहायक यंत्री जितेन्द्र अहिरवार तथा मतदान केन्द्र क्रं. 32 से 42 तक सहायक यंत्री केपी मिश्रा को तैनात किया गया है। मतदान केन्द्र क्र. 43 से 52 तक सीईओ जवा एबी खरे, मतदान केन्द्र क्रं. 53 से 62 महाप्रबंधक पीएजीएसवाई केके सोनी, मतदान केन्द्र क्र. 63 से 72 तक सहायक यंत्री राजेन्द्र मिश्रा, मतदान केन्द्र क्रं. 73 से 82 तक बीआरसी सुधीर साकेत, मतदान केन्द्र क्रं. 83 से 92 तक जिला शिक्षाधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी, मतदान केन्द्र क्रं. 93 से 102 तक एएफओ आर एस कोरी, मतदान केन्द्र क्रं. 103 से 112 तक कार्यपालन यंत्री ऊर्जा विकास निगम एसएस गौतम तथा मतदान केन्द्र क्रं. 113 से 122 तक श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा को तैनात किया गया है।

इसी प्रकार कलेक्टर ने मतदान केन्द्र क्रं. 123 से 132 तक कार्यपालन यंत्री पीके पाण्डेय, मतदान केन्द्र क्रं. 133 से 142 तक एसएडीओ बीपी सिंह, 143 से 152 तक बीआरसी पीयूष श्रीवास्तव, मतदान केन्द्र क्रं. 153 से 162 तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास प्रेरणा मिश्रा तथा मतदान केन्द्र क्रं. 163 से 172 तक सीएमओ सिरमौर कृपाशंकर मिश्रा को तैनात किया है। मतदान केन्द्र क्रं.173 से 183 तक परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास रंजीत सिंह, मतदान केन्द्र क्रं.184 से 193 उप संचालक मछली पालन आरएस मिश्रा, मतदान केन्द्र क्रं. 194 से 203 प्राचार्य कृषि प्रशिक्षण केन्द्र यूपी बागरी, मतदान केन्द्र क्रं. 204 से 213 तक कार्यपालन यंत्री डीपी चतुर्वेदी, मतदान केन्द्र क्रं. 214 से 223 तक कार्यपालन यंत्री शिखा मिश्रा, मतदान केन्द्र क्रं. 224 से 233 अधीक्षक भू अभिलेख रवि श्रीवास्तव तथा मतदान केन्द्र क्रं. 234 से 243 जिला विपणन अधिकारी को तैनात किया गया है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story