रीवा

रीवा: तो अब मंगू का नाम लेकर वारदात करने लगें अपराधी? बच्चे के अपहरण में नाकाम बदमाशों ने कहा: 'मंगू सबको देख लेगा'

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा: तो अब मंगू का नाम लेकर वारदात करने लगें अपराधी? बच्चे के अपहरण में नाकाम बदमाशों ने कहा: मंगू सबको देख लेगा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

तो क्या शहर कांग्रेस अध्यक्ष मंगू अब जनता के नहीं गुंडों के सरदार बन गए हैं? अपराधी मंगू का नाम लेकर अपराध कर रहे हैं। पुलिस तक से नहीं डर रहे। कुछ ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पुष्पराज नगर का सामने आया है। हंगामा मचा तो अपराधी यह कह कर निकल गए कि मंगू पुलिस मैनेज कर लेगा। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि भाजपा सरकार में गुरमीत सिंह मंगू जनता की आवाज उठाते थे। सडक़ों पर आम आदमी का सिपाही बन कर प्रशासन, पुलिस को घेरते थे, एक वक़्त था जब रीवा कांग्रेस में एकलौते मंगू ही ऐसे नेता रहें जो जनता के लिए और पार्टी के लिए सत्ता के विरोध में उतर जाते थें, पुलिस की लाठी खाते थें, जेल जाते थें। पर अब बताया जा रहा है की कांग्रेस की सत्ता आने के बाद तो मंगू के सुर और साथ भी बदल गए हैं। सीएम के करीबी होने का रुतबा दिखाकर रीवा के लोगों को ही प्रताडि़त करने लगे हैं। यही वजह है कि अपराधी अपराध करने के बाद शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू का नाम ले रहे हैं।

यह बात सिर्फ कागजी या हवाहवाई नहीं है। पुष्पराज नगर निवासी रंजना सिंह बघेल ने खुलकर आरोप भी लगाया है। सोशल मीडिया में गुरमीत सिंह मंगू और कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेने से भी वह नहीं चूकी हैं। दरअसल, पुष्पराज नगर निवासी रंजना सिंह बघेल का बेटा अथर्व सिंह (7) 25 मई की शाम बदहवास हालत में घर पहुंचा था। घर पहुंचने पर पता चला कि कब्रिस्तान के दो लडक़े उसका मुंह दबाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह छूट कर घर पहुंचे बेटे ने जब घटना की जानकारी मां को दी तो वह उन लडक़ों की तलाश में कब्रिस्तान की तरफ पहुंच गई। दोनों लडक़ें कब्रिस्तान कॉलोनी में ही मौजूद थे। लडक़ों के परिजन और अथर्व की मां के बीच जमकर बहस हुई।

अर्थव की मां ने बेटे का मुंह दबाने वालों के खिलाफ एफआईआर की धमकी दी तो वहीं कब्रिस्तान के लोगों ने मंगू का नाम लेकर कुछ भी करने की धमकी दे डाली। महिला ने बेटे का अपहरण करने की कोशिश किए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की, लेकिन अपहरण की घटना से पुलिस इंकार कर रही है।

मुझे ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी नहीं है, सोशल मीडिया है. कोई कुछ भी लिखता रहता है. आरोप लगाने वाली महिला को मैं नहीं जानता। सभी को बोलने की आजादी है. मामला पुलिस में है, पुलिस ही बेहतर समझ सकती है, जो भी होगा जांच में सच सामने आ जाएगा। - गुरमीत सिंह 'मंगू'

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story