रीवा

रीवा: जिले में शातिर अपराधी के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, पुलिस से बोली माँ-उसे हम नहीं सुधार पाएं, तो तुम क्या कर लोगे...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा: जिले में शातिर अपराधी के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, पुलिस से बोली माँ-उसे हम नहीं सुधार पाएं, तो तुम क्या कर लोगे...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। जिले के नामी बदमाश के घर में मंगलवार की दोपहर निगम प्रशासन व पुलिस का एक साथ छापा पड़ा। इस दौरान पुलिस ने न सिर्फ घर की तलाशी ली, बल्कि उसके द्वारा किए गए अवैध कजे पर बुल्डोजर भी चलवाया। किसी भी शातिर अपराधी के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई जिले की यह पहली कार्रवाई है। पुलिस के सख्त रुख से अन्य शातिर बदमाशों के बीच हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं कार्रवाई करने पहुंचा पुलिस प्रशासन व निगम अमला शातिर अपराधी की मां के बोल सुन खुद भावुक हो उठे।

कार्रवाई के दौरान जब स्मोंटी सिंह की मां ने कार्रवाई का विरोध किया तो उन्हें पुलिस ने पकडक़र उनका मोबाइल जप्त कर लिया। इस दौरान स्मोंटी की मां चिल्लाने लगी व रोते हुए कहती रही कि उसे हम नहीं सुधार सके तो तुम लोग या कर लोगे। इतना ही नहीं, यह भी बताया गया कि स्मोंटी की मां ने आत्महत्या करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकडक़र सुरक्षित कमरे में रखा था। हालांकि इस दौरान स्मोंटी की मां और पिता के अलावा उसके पक्ष से कोई बोलने वाला नहीं था। स्मोंटी की मां कार्रवाई के दौरान चिल्लाती-चीखती रही व मौजूद कर्मियों को अपशद भी कहे तथा बार-बार अपना मोबाइल मांगती रही।

घर में रहने की मिली थी सूचना वहीं नगर पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल ने की गई कार्रवाई को लेकर बताया कि शातिर बदमाश स्मोंटी सिंह के वार्ड क्रमांक 10 जनता कॉलेज के पास स्थित घर में दबिश दी गई। सूचना मिली थी कि बदमाश अपने घर में ही शरण लिए हुए है। जिसके चलते पुलिस बल के मौजूदगी में घर की तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान बदमाश का सुराग नहीं लग पाया, लेकिन उसके द्वारा किए गए अवैध कजे को प्रशासन के बुल्डोजर से ढहा दिया गया है।

बताया गया है कि अपराधी ने दबंगई पूर्वक सडक़ पर ही टीन का शेड निर्माण करा लिया था। जिसके चलते उसे उजाड़ दिया गया है। इसकी शिकायत एसपी रीवा से की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

दर्ज हैं दो दर्जन अपराध पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाश स्मोंटी सिंह पर जिले के अलग-अलग थाना में दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं। अपराधी कई मामलों में वांटेड भी है। जिसके चलते उसकी तलाश लगातार की जा रही है। इसके चलते उसके घर समेत कई अन्य संभावित स्थानों में कई बार दबिश भी दी जा चुकी है।

पुलिसकर्मी लेते रहे सेल्फी वहीं शातिर अपराधी के घर में पुलिस उसके मुय गेट से न जाकर पड़ोस के घर से झापा मारने पहुंचे। पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए कुछ कृत्य भी चर्चा का विषय रहे। जहां एक ओर निगम प्रशासन द्वारा टीनसेड हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, वहीं कुछ पुलिस कर्मी स्मोंटी के घर के भीतर घुसकर कमरों में सेल्फी ले रहे थे। हालांकि मौजूद अधिकारियों को भी पुलिस कर्मियों का यह कृत्य नहीं दिख रहा था।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story